चिलचिलाती धूप में नगरायुक्त ने किया व्यापारियों से सम्पर्क

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

दिल्ली रोड़ पर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में अधिकारियों के साथ नेहरू मार्किट पहुंचे और दुकानदारों से पार्किंग की व्यवस्था, स्वच्छता और पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया और व्यापारियों से निगम को सहयोग करने की अपील की। उधर नगर निगम ने शुक्रवार को दिल्ली रोड़ स्थित हसनपुर चंुगी से कलेक्ट्रेट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क पर एक हॉस्पिटल द्वारा अवैध रूप से लगाये गये पिलर उखाडे़ गये और दो दुकानदारों का चालान कर उनसे 1200 रू. जुर्माना भी वसूला गया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी को साथ लेकर चिलचिलाती धूप में नेहरू मार्किट के व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया और वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के साथ ही बाजार को स्वच्छ रखने की भी अपील की। उन्होंने व्यापारियों को पॉलिथीन से होनेे वाले नुकसान से अवगत कराते हुए पॉलिथीन का उपयोग न करने को कहा। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनके और जनता के सहयोग से जल्दी ही सहारनपुर एक आदर्श महानगर बन जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों, नालों के निर्माण और पार्कों के रख-रखाव से शहर सुन्दर होता है लेकिन शहर के नागरिकों के आचरण-व्यवहार और सकारात्मक सोच तथा महानगर की स्वच्छता में उनके योगदान से शहर स्मार्ट होता है। व्यापारियों से सम्पर्क के दौरान अनेक व्यापारी नेता भी साथ रहे।
उधर नगर निगम द्वारा महानगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की श्रंृखला में शुक्रवार को दिल्ली रोड़ पर हसनपुर चुंगी से कलेक्ट्रेट तक अभियान चलाया गया। इस दौरान नालों पर लगाये गये हॉर्डिंग हटाये गये और सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा गया सामान जब्त कर जेसीबी की मदद से ट्रॉली में भर लिया गया। एक हॉस्पिटल के बाहर अवैध रूप से लगाया गया पिलर भी उखाड़ा गया तथा दिल्ली रोड़ स्थित सभी निजी क्लीनिक और हॉस्पिटलस को एक सप्ताह में अपनी पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, आरआई विकास व लोकेश तथा प्रवर्तन दल के नरेश चन्द, प्यार सिंह, हेमराज, रणदीप, विक्रम, शिवकुमार, जगपाल व प्रदीप आदि मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here