भीषण गर्मी के मौसम में बेतहाशा बिजली कटौती ने लोगों का जीना दूभर किया : बु.वि.सेना

0
145
अवधनामा संवाददाता
बुन्देलखण्ड विकास सेना ने विद्युत समस्या के निराकरण के लिए जिलाधिकारी से मांग की
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में ललितपुर शहर की विद्युत समस्या को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। साथ ही भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग की अकर्मणता के कारण बार बार होने वाली कटौती को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने जिला प्रशासन से मांग की  कि ललितपुर जनपद में ऊपर से तो बिजली भरपूर आ रही है परन्तु स्थानीय विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जनपद और शहरवासियों को पूरी तरह बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली तारों और ट्रान्सफार्मरों का सही समय पर मेन्टीनेन्स न होने के कारण बार बार होने वाली फाल्ट के कारण जो फाल्ट आधा घंटे में दुरुस्त हो जाना चाहिए उसे विभाग 3-4 घंटे में भी दुरुस्त न कर पाता है। उन्होंने कहा कि उचित रखरखाव के अभाव में ट्रान्सफार्मर और विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। ऐसे में विभाग को पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्रान्सफार्मर ट्रालियां की पहले से व्यवस्था करनी चाहिए। नझाई बाजार उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। उपभोक्ता अपने मीटर से जुड़ी समस्या तथा बिल सुधरवाने के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि विद्युत विभाग शासन की मंशा के अनुरूप 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा उपभोक्ताओं की परेशानियों को गम्भीरता से लेकर उनका निराकरण करने हेतु अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले नही तो बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन झेडऩे के लिए बाद्ध हो जायेगी। बैठक में  महेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र गुप्ता, सुधेश नायक, राजीव पटवारी, सिद्धार्थ शर्मा, मुन्ना त्यागी, संजय त्रिवेदी, विनोद साहू, भगवत वर्मा, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, रघुवीर सोनी, रवि रैकवार, नंदु, प्रदीप सोनी, प्रदीप गोस्वामी, गौरव विश्वकर्मा, टिंकू सोनी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here