भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरसती हजारों की आबादी, गूंगा बहरा नगर पंचायत प्रशासन

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

देवा बाराबंकी। इस कदर भीषण गर्मी में अगर एक बड़ी आबादी को कई महीने बिना पानी के गुजारना पड़े तो उन हालात की कल्पना करना मुश्किल है। लेकिन यह सच है और इस बदतर हालात का सामना कर रहे हैं नगर पंचायत देवा के मोहल्ला हुज्जाजी पूर्वी 2 के बाशिंदे। बीते 5 माह से पीने के पानी के लिए यहां की बडी आबादी को दर दर भटकना पड़ रहा है। गूंगा बहरा नगर पंचायत के शासक व अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। थकहार कर सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई पर वह भी बेनतीजा निकली। बाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं और इनकी सुनने वाला कोई नही।
यह दुर्दशा है नगर पंचायत के मोहल्ला हुज्जाजी पूर्वी 2 के नागरिकों के हाल। इस कदर बिलबिलाने वाली गर्मी में यहां के हजारों लोग व परिवार बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। वजह यह कि यहां तक आने वाली पाइपलाइन इस कदर चोक है कि उसमें से पानी ही नही पास हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर सैकड़ों चक्कर नगर पंचायत से लेकर अधिकारियों तक लगाए गए लेकिन कोई हल नही निकला। आलम यह कि पानी की तलाश में इन बाशिंदों की सुबह और शाम हो रही है। पानी को तरसती आबादी को इस समस्या से निजात क्यो नही मिल पा रही, इसका जवाब भी नगर पंचायत के अधिकारी स्पष्ट नही दे रहे। इस वार्ड की उजमा परवीन आदि तमाम लोगों ने इस समस्या की शिकायत सीएम पोर्टल पर की तो भी कोई नतीजा नही निकला, उल्टे यह बाशिंदे फुटबॉल हो गए, नगर पालिका परिषद अपनी सफाई दी रही कि यह मोहल्ला नगर पंचायत देवा में आता है तो कागजी सफर के इस फेर में असल समस्या दबी की दबी रह गई है। मानवता के आधार पर भी नगर पंचायत के अध्यक्ष से लेकर ईओ तक को जल ही जीवन है का ख्याल करना चाहिए पर ऐसा भी नही है। स्पष्ट है कि नगर पंचायत के शासक और अधिकारियों को इस बड़ी आबादी की दिक्कतों से कोई मतलब नहीं पर शायद चुनाव के वक़्त हो।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here