नमक रोटी मामले में महिला शिक्षक संघ ने भरी हुंकार – 

0
114

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो कंपोजिट विद्यालय गुरेठ घोरावल,सोनभद्र में हुए नमक रोटी मामले में महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष कौसर जहा सिद्दकी ने एक तरफा कार्यवाही की घोर निन्दा की है।इंग्लिश मीडियम स्कूल कांशीराम कंपोजिट के प्रांगण में 29-08-2022 को महिला शिक्षक संघ के अगुआई में एक मीटिंग हुई जिसमें उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक और प्रधान दोनों के सह खाते से एमडीएम का संचालन होता है तो किसी एक व्यक्ति पर कार्यवाही कहा का न्याय है। या शिक्षक पर हुई कार्यवाही को विभाग वापस ले या प्रधान पर भी कार्यवाही हो नहीं तो संगठन सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा।महिला शिक्षक संघ की घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष नीलम गिरी,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर, यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार,और शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम रक्षा,महिला शिक्षामित्र संघ की ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक संघ से संजय सिंह सभी ने शिक्षक पर हुई कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की और सभी ने एक शुर में कहा कि अगर शिक्षक पर हुई कार्यवाही वापस नहीं ली जाती तो सभी संगठन सामूहिक रूप से सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।मीटिंग में राजेश पटेल,प्रभाशंकर मिश्रा,गुंजन सिंह, संगीता सिंह ,मयंक ,आयुष,हिमांशु मिश्रा,मोहम्मद कलीम, दिनेश मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।मीटिंग का कुशल संचालन नीलम गिरी ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here