जिलाधिकारी की मौजूदगी में ग्राम सिजहरी में गेहूं फसल स्थलीय निरिक्षण किया गया

0
34

महोबा । थाना श्रीनगर के ग्राम सिजहरी में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने खेतों का स्थलीय निरीक्षण कर फसल गेहूं पर क्रॉप कटिंग कराई गई, जिसकी उपज 14 किलो 300 ग्राम प्रति डिसीमिल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर अपनी मौजूदगी में फसल की क्राॅप कटिंग कराई।

रवी की फसल की उपज का मूल्यांकन कराने के लिए जिलाधिकारी मृदुल चैधरी ने शुक्रवार को राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विकास खंड कबरई केे ग्राम सिजहरी मेें चल रही रवी की फसल की कटाई के दौरान खेतों में पहुंचकर अधिकारियों ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में एक डिसिमल फसल की क्राॅप कटिंग कराई, इसके बाद एक डिसिमल मेें निकली उपज का वजन करा कर रजिस्टर में दर्ज कराया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी जीतेन्द्र सिंह, उपकृषि निदेशक महोबा अभय कुमार सिंह, तहसीलदार महोबा दिवाकर मिश्रा, अपर सांख्यिकी अधिकारी रोहित गुप्ता, राजस्व निरीक्षक देशराज व लेखपाल संदीप, और ग्राम प्रधान नरेश राजपूत, ग्राम सचिव अनमोल वर्मा सम्बंधित किसान केशर देवी, जिला प्रबंधक इफको टोकियो निखिल चतुर्वेदी, रामबाबू, नरोत्तम, वासुदेव, अशोक एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here