पंचायत चुनाव मे ठेकमा वार्ड से संध्या सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल किया

0
234

In the panchayat elections, Sandhya Singh from Thekma ward won by record votes.

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ (Azamgarh) । जिले में सोमवार की सुबह तक पंचायत चुनाव की गिनती संपन्न हो गई। यहां जिला पंचायत के 85 वार्डों तथा 278 न्याय पंचायतों में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत तथा ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए। इस पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए ठेकमा वार्ड से संध्या सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर पूरे पूर्वांचल में अपना परचम लहराया। वहीं मेंहनगर विकास खंड क्षेत्र की रीना सिंह तथा अजमतगढ़ विकासखंड क्षेत्र के मनीराम एक-एक मतों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
ठेकमा विकास खंड क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख पद पर आसीन रहीं संध्या सिंह पूर्व प्रमुख भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना की पत्नी हैं। इस बार उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सीट पर भाग्य आजमाया। विकास कार्यों के दम पर क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल कर चुकी संध्या सिंह को इस बार मतदाताओं ने सिर आंखों पर बिठाया और उनके सिर विजय का सेहरा सजा दिया। इस चुनाव में ठेकमा जिला पंचायत पद के लिए कुल 28000 मत पड़े थे। जिसमें संध्या सिंह को 16244 मत मिले। वहीं उपविजेता रहे प्रत्याशी को 4668 मतों से संतोष करना पड़ा। इस तरह कुल 11576 मतों से जीत हासिल करने वाली संध्या ने पूरे पूर्वांचल में सर्वाधिक मतों से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह मेंहनगर विकासखंड क्षेत्र की जियासड़ ग्रामसभा के प्रधान पद पर रीना सिंह को विजेता घोषित किया गया। इस पद के लिए रीना एवं विपक्षी पिंकी यादव को 206-206 मत मिले थे। बराबर मतों के कारण पुनर्मतगणना कराना पड़ा। इस दौरान पिंकी के पक्ष में गिने गए एक मतपत्र पर दो प्रतीक चिन्हों पर लगे निशान के कारण उसे रद्द किया गया, जिसकी वजह से रीना सिंह को एक वोट से विजेता घोषित किया गया। वहीं अजमतगढ़ ब्लॉक की जमसर ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर कांटे की टक्कर रही। यहां मनीराम कुमार ने 586 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी रामाश्रय राय (585) को एक मत से पराजित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here