अवधनामा संवाददाता
देवा बाराबंकी। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन युवकों को फर्जी टिकट थमा कर 12 लाख रुपए हड़प लिए गए। एयरपोर्ट पर जब टिकट फर्जी होने का पता चला तो युवकों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रुपये वापस मांगने पर अब जान की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
कस्बे के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी सलीम वारसी ने बताया कि मो0 शुऐब पुत्र मो0 हासिम निवासी अम्बरगंज थाना सआदतगंज व फुरकान चौपटिया उसके दूर के रिश्तेदार है। कई रिश्तेदार व मित्र बेरोजगार होने के कारण सऊदी अरब जाने के लिये बात करने लगे। उस समय विपक्षी उसके घर मे मौजूद थे। इन लोगों ने कहा की हम लोगों को सऊदी अरब भेजते है। तीन महीने मे हम सभी लोगो को टिकट करा कर सऊदी अरब भेज देंगे। इन लोगों ने प्रत्येक व्यक्ति का एक लाख बीस हजार रूपया लगने की बात कही तो वह तैयार हो गया। अपने रिश्तेदारो व मित्रो से नगद व कई किश्तो मे जरिये बैंक के जरिये पैसा शुऐब के खाते में भेजा गया। इस तरह कुल 12 लाख रुपया जुनेद, शमीम, शारुख, जावेद, नदीम, अरमान, नावेद, साहिद, तौफीक, मजहर, जहीरुद्दीन द्वारा टिकट कराने के लिये भेजा गया। पैसा देने के उपरान्त शुऐब व फुरकान ने 15 दिन में टिकट कराने का वादा किया। 15 दिन बाद अलग अलग तिथियों के 12 फर्जी हवाई जहाज के टिकट नावेद साहिद, तौफीक, अजहर, जहीरुद्दीन, जुनेद समीम, शारुख, जावेद, नदीम, नदीम नसीम के नाम जारी करा कर दे दिया। 11 फरवरी को अपने मित्र व रिश्तेदारो को लेकर एयर पोर्ट गया। वहा पर कर्मचारियों से टिकट का सत्यापन कराया तो जानकारी हुयी कि शुएब ने उन लोगों को सभी फर्जी टिकट दिया है। जिसकी कोई डिटेल इयरपोर्ट लखनऊ में मौजूद नही है। वह निराश होकर अपने मित्र व रिश्तेदारो को लेकर घर चला आया। इन लोगों ने जाल फरेब व कूटरचित दस्तावेज के सहारे फर्जी टिकट बनवाए। अब रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।