अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र शुक्रवार को पोषण माह सितंबर में ब्लाक चोपन के ग्राम पंचायत घोरिया में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य रुप से पंचायत कुपोषण और गोद भराई का भी कार्यक्रम किया गया वहीं मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी रहे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया गोद भराई के दौरान एक गर्भवती महिला को जिला पंचायत प्रतिनिधि संजीव तिवारी द्वारा फल और सब्जियां भेंट किया गया| इस दौरान उपस्थित सीडीपीओ रविंद्र प्रकाश गिरी ने बताया कि प्रत्येक गांव में पोषण पंचायत का गठन किया जाएगा जिसमें 15 से 20 महिला सदस्य एवं महिला ही अध्यक्ष रहेगी पोषण पंचायत के माध्यम से कुपोषित बच्चों का आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा चिन्हांकन कर खाद्यान्न वितरण तथा गर्भवती माता/बच्चों का टीकाकरण केे जिम्मेदारी का वहन किया जाएगा। पोषण पंचायत के माध्यम से आईपीडीएस की खोज की और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया |इस मौके पर मुख्य रुप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार,पूर्व प्रधान सेमिया, पुष्पा पांडे ,आशा संगिनी सुमन देवी ,धनंजय शुक्ला, बृजेश कुमार, दशरथ, उमाशंकर, राजकुमार सोनी, विनोद कुमार, श्रीमती इंदु देवी, यूपीटीयू के बी ओ सी, आंगनवाड़ी मंजू देवी आदि उपस्थित रही।
Also read