भाजपा प्रदेष कार्य समिति की बैठक में जिला पदाधिकारियों को दी विशेष हिदायत

0
92

In the meeting of the BJP State Working Committee, special instructions were given to the district officials

अवधनामा संवाददाता

संभावित कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार रहें कार्यकर्ता
वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हुआ संवाद

सहारनपुर(Saharanpur)। भाजपा प्रदेष कार्य समिति की आयोजित बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग करते हुए प्रदेष सरकार की उपलब्धियो को जन-जन तक पहुंचाये जाने तथा कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार रहने का आह्वान करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी को मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपायी गयी।
लखनऊ में आयोजित प्रदेष कार्य समिति की बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग की गयी। जिसमें जनपद से जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेष जैन, जिला पंचायत चुनाव प्रभारी सत्यपाल सिंह व पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू सम्मिलित हुए। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें प्रदेश कार्य समिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ली। प्रदेश कार्य समिति में आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक सभी प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिले के जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों को आगामी कार्य योजना के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी कि जिस प्रकार से हम विकास के नए आयाम अपने प्रदेश में स्थापित कर रहे हैं, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। आज भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जिस प्रकार से जीत हासिल की है उसका श्रेय भी सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल से जनसेवा कर लोगांे को निकालने का काम किया, उसी प्रकार संभावित तीसरी लहर की आषंका को देखते हुए हमें तैयार रहना होगा, जिससे कि किसी परिस्थिति की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जा सकें। कार्यकर्ता अधिक से अधिक हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को वेल्यूवेषन अवष्य करायें, जिससे कि आने वाला खतरा कम हो सकें और आमजन की सुरक्षा की जा सकें। साथ ही सभी लोगांे को वैक्सीनेषन के प्रति जागरूक करें। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी पदाधिकारी को आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ.महेंद्र सिंह सैनी, जिला प्रभारी सत्यपाल, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम कटारिया, रविंद्र मोल्हू वीडियो कांफ्रेसिंग में उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here