दिशा की बैठक में सांसद ने की विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा

0
166

 

अवधनामा संवाददाता

  • जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में उठा पेयजल का मुद्दा
  • जनपदवासियों की पेयजल एवं विद्युत सम्बंधी समस्याओं पर विशेष ध्यान दें अधिकारीगण
  • स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को शीघ्रता से दिलाया जाए लम्बित मानदेय
  • बैठक में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करें सभी अधिकारी
  • गौशालाओं में भूसा, पानी एवं अन्य आधारभूत संसाधनों की रखें पर्याप्त उपलब्धता

ललितपुर। स्थानीय सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, नपाध्यक्ष, राज्यमंत्री प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मौके पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, तदोपरान्त बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 101745 परिवारों को उनकी मांग के सापेक्ष रोजगार प्रदान कर 4831182 मानव दिवस सृजित किये गए हैं। तथा 97518 श्रमिक लाभान्वित हुये एवं 20471 परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया गया। निर्देश दिये गए कि मनरेगा में पंजीकृत श्रमिकों को मनरेगा के अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी पात्रता के अनुसार लाभ दिलायें, मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में ई-श्रम कार्ड बनवाकर श्रम विभाग की योजनाओं का भी लाभ दिलायें, साथ ही उन्हें आयुष्मान योजना से भी लाभान्वित करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 1683 समूहों का गठन किया गया है तथा 1189 समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बैंक स्तर पर 361 पत्रावलियां लम्बित हैं। एल.डी.एम. को निर्देश दिये कि बैंक स्तर पर लम्बित पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित करायें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में अधिशासी अभियंता आर.ई.एस. ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5000 से अधिक आबादी वाले ग्रामों को मुख्य सड़क से जोडऩे का कार्य किया जाता है, इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 8 सड़कें प्रस्तावित थीं, सभी सड़कों पर कार्य प्रगति पर है तथा जून 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पर निर्देश दिये गए कि सभी 8 सड़कों का कार्य निर्धारित समायावधि में पूर्ण करें, साथ सड़कों की प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधी फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अधि.अभियंता लो.नि.वि. ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा 6 सड़कों के नवीनीकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से अधिकांश सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है।इस पर निर्देश दिये गए कि 6 सड़कों की प्रगति सम्बंधी अद्यतन रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उपलब्ध करायें। इसके साथ ही अधि. अभियन्ता ने बताया कि सेतु निर्माण योजनान्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 6 सेतुओं का निर्माण लक्षित है, जिनमें से 2 सेतुओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है। इस पर निर्देश दिये गए कि शेष सेतुओं का निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में 102 की 16 एम्बुलेंस तथा 108 की 22 एम्बुलेंस आवश्यक संसाधनों के साथ उपलब्ध हैं। जिनके माध्यम से निर्धारित समयावधि के भीतर जनपदवासियों को चिकित्सा सम्बंधी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि योजना से 421264 लाभार्थी आच्छादित हैं, जिनमें से 4684 लाभार्थियों को जनपद के निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में उपचारित किया गया है। इस पर निर्देश दिये कि अवशेष लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड शीर्घ बनाये जायें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा में बताया गया कि ललितपुर जनपद प्रदेश में लक्ष्य प्राप्ति में द्वितीय स्थान पर है, जनपद में 34108 लक्ष्य के सापेक्ष 39266 लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 20320 स्वीकृत पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष 9502 लाभार्थियों के आवास पूर्ण किये जा चुके हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5820 आवासों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिनमें से 5216 आवास पूर्ण करा दिये गए हैं, इस पर निर्देश दिये गए कि शेष 604 आवासों का निर्माण कार्य भी शीघ्रता के साथ पूर्ण कराया जाए। पेयजल योनजाओं की समीक्षा में बताया गया कि ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 05 परियोजना (15 ग्राम सम्मिलित), बुन्देलखण्ड पैकेज के अंतर्गत 01 परियोजना (05 ग्राम सम्मिलित) तथा पूर्व निर्मित ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के तहत 63 योजनाएं संचालित हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 19730 हैण्डपम्प स्थापित हैं, जिनमें से वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5047 मरम्म्त योग्य हैण्डपंपों में से 4793 हैण्डपंपों की मरम्मत तथा 206 हैण्डपंपों को रीबोर कराया जा चुका है। इस पर निर्देश दिये कि जनपद के अधिकारीगण पेयजल सम्बंधी योजनाओं की प्रगति पर ध्यान देते हुए जनपदवासियों की पेयजल सम्बंधी शिकायतों को समय से निस्तारित करें। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान ईओ ने बताया गया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत पूर्व से 6 सार्वजनिक शौचालय संचालित हैं, जिनका संचालन सुलभ संस्था द्वारा किया जा रहा है तथा इनकी नियमित रुप से साफ-सफाई करायी जाती है। प्रधानमंत्री उज्वला योजना की समीक्षा में बताया गया कि 238956 आवेदनों के सापेक्ष 174620 स्वीकृत हुये हैं, जिनमें से 164731 को कनेक्शन निर्गत किये जा चुके हैं। कनेक्शन के सापेक्ष 40810 लाभार्थियों द्वारा सिलैण्डर रीफिलिंग करायी गई है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में जनपद में 27259 अन्त्योदय एवं 239714 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड बनाये गए हैं। जनपद ललितपुर में ग्रामीण क्षेत्र में 477 एवं शहरी क्षेत्र में 48 दुकानों पर ई-पॉश मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद ललितपुर में जिला मुख्यालय पर 23.24 घण्टे, तहसील स्तर पर 20 घण्टे तथा ग्रामीण स्तर पर 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 46863, निराश्रित महिला पेंशन के 27300 तथा दिव्यंाग पेंशन योजना के 987 लाभार्थियों को शासन के निर्देशानुसार पेंशन का लाभ दिलाया जा रहा है। बैठक में अधि.अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड माताटीला के अनुपस्थित होने पर जनप्रतिनिधियों ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी बैठक में समय से प्रतिभाग करें, अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही हेतु शासन से पत्राचार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जल निगम और जल संस्थान को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल सम्बंधी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करायें, इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में जिन स्थानों पेयजल की अधिक समस्या है, उन स्थानों का चिन्हांकन कर अधि0 अधिकारी नगर पालिका पानी के टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी गौशालाओं में गौवंश के भरण-पोषण एवं उचित प्रबंधन हेतु भूसा, पानी एवं अन्य आधारभूत संसाधनों की उपलब्धता पूर्ण करायें। जनपद में विद्युत आपूर्ति की शिकायतों पर भी गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर उन्हें निस्तारित कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मियों का लम्बित भुगतान शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये गए। बैठक में जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभागीय  निदेशक सामाजिक वानिकी डी.एन. सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए.के.सिंह, जिला विकास अधिकारी के.एन.पाण्डेय, डी.सी.मनरेगा रवीन्द्रवीर यादव, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, परियोजना अधिकारी डूडा राजीव शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here