चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी ने झोंकी ताकत

0
758

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। नगरपालिका सामान्य निर्वाचन के लिए दूसरे दौर में होने वाले मतदान के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है।ऐसे में सभी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत दिखा कर अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की।इसी के चलते बीजेपी प्रत्याशी की ओर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कस्बे के मोहल्ला क्योटरा और गुडाही बाजार में दो जनसभाएं कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।तो वहीं कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर शिवपुरी में यूपी के हमीरपुर प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी और राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने बैठक कर लोगों को सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और रोड शो भी किया।इस दौरान सदर विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति,लालाराम निषाद, जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, रंजना उपाध्याय सहित संगठन के तमाम नेता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here