जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की
महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबन्धित पल्स पोलियो, जननी सुरक्षा योजना, मातृ मृत्यु शिशु मृत्यु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएमएसएम दिवसों में क्यूआरकोड के माध्यम से अल्ट्रासउंड टीकाकरण परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचारी रोग अभियान आदि की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी एमओआईसी को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं एफआरयू की क्रियाशीलता तथा लाभार्थियों को प्रसव उपरांत 24 घंटे तक रोकने सहित गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि चाइल्ड रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक करना सुनिश्चित करें तथा चाइल्ड रजिस्ट्रेशन में एएनएम की खराब स्थिति पाये जाने पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने सीएचओ कबरई और जैतपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी आशाओं को चिन्हित किया जाए जो अन्य जनपद में जाकर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करवा रही है, उन आशाओं पर कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। टीकाकरण में चरखारी और जैतपुर सीएचओ को खराब स्थिति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द टीकाकरण में सुधार किया जाए। शिशु सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक कबरई को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं में लापरवाही ना बढ़ती जाए तथा कार्य शैली में सुधार किया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक कबरई एवं जैतपुर को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की टीकाकरण की फीडिंग शत प्रतिशत की जाए। सीएचओ को निर्देश दिए कि महिला नसबंदी को बढ़ावा दिया जाए तथा पुरुष नसबंदी के लिए भी लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 70 साल से ऊपर बुजुर्गों के सभी के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाए। डीएम ने सभी सीएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया जाए।
डीएम ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल भराव के हॉटस्पॉट जगह को चिन्हित करके दवा का छिड़काव किया जाए तथा नालियों पर फॉगिग कराई जाए, जिससे लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके एवं जीरो से 05 वर्ष के बच्चो का नियमित टीकाकरण किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम, सीएमएस डा पवन अग्रवाल, डॉ बीके चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।