अवधनामा संवाददाता
सनबीम स्कूल रावर्टसगंज मे समर कैम्प व समर कूल पार्टी का हुआ भव्य समापन
बच्चों ने समर कैम्प एवं समर कूल पार्टी में की खूब मस्ती
सोनभद्,। शिक्षा जगत में देश मे अपनी अलग पहचान बना लेने वाले सनबीम स्कूल आज बच्चों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने अपना अमूल्य योगदान दे रहा है बच्चों की पढ़ाई लिखाई खेल कूद के साथ ही साथ बच्चों के स्वग्रणी विकास को ध्यान में रखते हुए अनेकों प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन समय समय करता आ रहा है इसी कड़ी में सनबीम स्कूल रावर्टसगंज में 17 मई से लेकर 21 मई तक कक्षा 1से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी से पहले समर कैम्प का आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया जिसमें इन कक्षाओं के बच्चों ने समर कैम्प के विभिन्न प्रोग्रामो में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया व खूब मस्ती की।
इसके अतिरिक्त सनबीम स्कूल द्बारा इंटर तक बच्चों के लिए समर कूल पार्टी का भी इन्तेज़ाम किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ सनबीम स्कूल की तेजतर्रार प्रधानाचार्य श्वेता यादव व उप प्रधानाचार्य आनन्द सिंह सहित समस्त स्कूल परिवार की उपस्थिति में गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य स्वेता यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप अपनी मेहनत व लगन के बल पर हमेशा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहे व अपने परिवार, स्कूल के साथ ही साथ देश का नाम रोशन करें ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं
उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं सहित समस्त सनबीम परिवार के सदस्यों को सनबीम को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना की आगे उन्होंने कहा की आज आप की मेहनत व लगन के कारण ही सनबीम स्कूल कम समय में ही जनपद के शिक्षा जगत में अपना परचम लहरा रहा है सनबीम ग्रुप हमेशा से ही जनहित के कार्यो मे अपना योगदान देता आ रहा है उप प्रधानाचार्य आनन्द सिंह ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं बच्चों को दी,
सनबीम स्कूल रावर्टसगंज में पाॅच दिवसीय समर कैम्प में बच्चों को अनेक प्रकार के कार्यक्रमो के बारे में बताया व सिखाया गया बच्चों द्वारा समर कैम्प में कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए गए
जैसे,योगा, गीत, संगीत, नृत्य,मेडिरेशन, पौधा रोपण, मिट्टी बचाओ अभियान,आर्ट क्राफ्ट, रंगोली,नान थर्मल, कुकिंग, मेहंदी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया वही दुसरी तरफ समर कैम्प के अन्तिम दिन शनिवार को स्कूल द्वारा अपने कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए समर कूल पार्टी का भी भव्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पांसिग पार्सल, स्पून रेस,कप कलेक्शन,डम्बराज, टग आफ वार,सेप्रेसन एनेक्जाइटी,एकफास्ट स्कैम, क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस,आर्ट एण्ड क्राफ्ट,स्ट्रैस पुल, क्रिकेट, वालीबाल,हैडबाल आदि अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। सनबीम परिवार की तरफ से इस मौके पर मीनी बाजार का भी आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने खाने पीने की चींजों की खरीदारी कर समर कैम्प व समर कूल पार्टी में खूब मौज मस्ती की कैम्प के माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को भी मिला
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य स्वेता यादव ने पुनः एक बार फिर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर कार्यक्रम का समापन किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका अहम योगदान रहा जैसे अरविंद द्विवेदी, राजेश चौरसिया,राजेश पाण्डेय,मो.कामरान,मो.प्रवेज, अभिनेष तिवारी,डा.अजय सिंह, प्रिन्स पाण्डेय,आरूनी मिश्रा,किशन कुमार, ब्रिजेश देव पाण्डेय,अक्षेय देव मिश्रा,विनोद कुमार, आशुतोष सिंह, स्वयंम त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार, अभिषेक शुक्ला, आशीष शर्मा, दिक्षित सर,मनोज गुप्ता,विवेक मिश्रा,विजय रावत, प्रशान्त साहनी, कामना विश्वकर्मा,अराधना, आकांक्षा शर्मा, कुमुद सिंह,नेहा पाण्डेय,नेहा शुक्ला, प्रीति पाण्डेय,सरोज मौर्या,मरीयम, सुकृति शर्मा,सौम्या चतुर्वेदी, वन्दना चौबे, नीति पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, स्वप्निल कुमारी, कु.प्रज्ञा केशरी, दिव्या सिंह,नीलम गुप्ता सहित अध्यापक अध्यापिकाएं एवं सनबीम परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
Also read