जनपद मे आएदिन बदमाश दे रहे बड़ी घटना को अंजाम, ज्वैलर्स के घर मारपीट कर लाखों रुपये के जेवरात ले गए

0
94

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अब अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देना शुरू कर दिया है।चोरी की एक घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाती है और अपराधियों द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जाता है।रविवार रात आधा दर्जन से अधिक चोरों ने एक ज्वैलर्स के घर पर धावा बोलकर दम्पत्ति के साथ मारपीट की और लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
      ललपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पौथिया निवासी सुशील कुमार पुत्र रामसजीवन ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार आधी रात के बाद करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाश असलहों से लैस होकर उसके घर के सीढी के गेट का ताला तोड़कर अंदर आ गए और लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात लूटने के साथ ही दम्पत्ति के साथ मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया।पीडित की तहरीर पर थाना ललपुरा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जबकि हमीरपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैण्डल पर घटना के सम्बंध में बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जबकि फील्ड यूनिट और थाना ललपुरा पुलिस द्वारा घटना का गहनता से निरीक्षण किया गया है शीध्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।जबकि मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों मे मामले का गहनता से निरीक्षण कर मुकदमे की धारा में बढोत्तरी कर दी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here