Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiजिले में 13.40 लाख से अधिक लोगों ने खाई फाइलेरिया बचाव की...

जिले में 13.40 लाख से अधिक लोगों ने खाई फाइलेरिया बचाव की दवा

अवधनामा संवाददाता

 नगरीय दफ्तरों में अधिकारियो को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा

बाराबंकी। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहां टीमें एक तरफ डोर टू डोर जाकर लोगों को एक प्रक्रिया के तहत दवा का सेवन करो रही है, तो वहीं दूसरी ओर अर्बन की ट्रांजिट टीम पुलिस, आरटीओ सहित अन्य कार्यलय में अधिकारियो एवं कर्मचारियों से मिलकर सावधानी के साथ दवा खिलाया।
अभियान के तहत आज पाचवें दिन अर्बन में करीब 33 हजार सहित जिले के कुल 13 लाख 34 हजार से अधिक लोगों ने फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा का सेवन किया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल डा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। इस रोग के उन्मूलन के लिए फाइलेरिया प्रभावित जिलों में इस बार ट्रिपल ड्रग थैरेपी कार्यक्रम 27 फरवरी तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र में अभियान के तहत नगर कोतवाली, महिला थाना, आरटीओ, विकास भवन, सीडीओ वेटनरी कार्यलय सहित अन्य कार्यलय में ट्रांजिट टीम ने 280 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दवा का सेवन कराया। इसके तहत पूरे जनपद में अब तक 13 लाख 40 हजार 836 से अधिक लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई।
एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए जनपद में अभियान को सफल बनाने के लिए 3064 स्वास्थ्य कर्मीयों को लगाया गया है। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर एक वर्ष से छोटे बच्चे, गर्भवती व गंभीर बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी को अपने सामने लोगों को फाइलेरिय रोग से बचाव की दवा खिला रहे हैं। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से मुक्ति के लिए जनपद बाराबंकी को आईडीए कार्यक्रम के तहत चयनित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular