श्री खाटू वाले श्याम जी के भक्ति जागरण में बही भक्तिरस की धारा

0
52

अवधनामा संवाददाता

धूमधाम से सुबह निकाली गई पूरे नगर में निशान यात्रा।
चोपन /सोनभद्र – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम दिवाने मंडल चोपन की तरफ से श्याम महोत्सव का आयोजन नगर स्थित श्याम लान में किया गया जिसमें बुधवार की सुबह 10:00 बजे श्री श्याम खाटू महाराज की प्रतिमा व निशान ध्वजा लेकर बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने नगर में यात्रा निकाला इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया वहीं सायं श्याम जागरण का आयोजन हुआ जिसमें खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया जहाँ भारी संख्या में भक्तों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका जागरण के दौरान सचीन गोयल दिल्ली, कोमल तिवारी कानपुर, संजीव शर्मा रावट्सगंज, दीपक पाण्डेय वाराणसी सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जिसपर लोग बाग भावविभोर होकर रात भर भक्तिसागर में गोता लगाते रहे । इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल, संजीव तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,संजय जैन, आनंद अग्रवाल, हर्ष जैन, पवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल ,शेर खान, श्यामाचरण गिरी, श्याम सुंदर मिश्रा,रमेश जैन, राकेश जैन, धर्मेश जैन, शोभित अग्रवाल, यशपाल जिंदल, अंकुश अग्रवाल सहित नगर की तमाम जनता सहित अग्रवाल समाज के लोग शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here