अवधनामा संवाददाता
बाजी मारने वालों में महरौनी जखौरा पाली और जिला मुख्यालय के विद्यार्थी शामिल
ललितपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही हाईस्कूल और इंटर मीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए, वैसे ही समूचे जनपद में हलचल सी देखी गई। कई विद्यार्थियों के चेहरों की हवाइयां उड़ती नजर आईं, तो कई विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी छलकती दिखाई दी। हालांकि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद लगभग सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर सफलता की खुशी नजर आई । दोनों ही परीक्षाओं के घोषित परिणामों में जनपद के कई विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया, जिस कारण जनपद वासियों के साथ-साथ उनके परिजनों और विद्यालय के अध्यापकों में खुशी की लहर देखी गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाते और बधाई देते हुए नजर आए।
मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया । इस बार दसवीं का रिजल्ट 89.84% गया। हर साल की तरह लड़कियों ने यहां भी बाजी मारी, जिसमें 93.34% छात्राओं और 86.64% छात्र पास हुए। इसके साथ ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52% है जिसमें 83% छात्राएं उत्तीर्ण हुई और 69.34 % छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरों पर सफलता की मुस्कान देखी गई तो वहीं उनके परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। घोषित किए गए इन परिणामों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया और अपने विद्यालय को भी गौरवान्वित किया। घोषित किए गए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों की रैंक कुछ इस प्रकार आई। घोषित किए गए परिणामों की सूची के अनुसार पहली बैंक पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी की छात्रा सिद्धि सिंह ने 96.40% अंक प्राप्त किए और जनपद के में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल हुई। इसके साथ ही इसी इंटर कॉलेज के गुरु किशोर दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे नंबर पर कृष्णा राजपूत रही जिन्होंने 95.80% अंक प्राप्त किए। चौथे नंबर पर भी इसी कॉलेज ने अपना कब्जा बरकरार रखा और कॉलेज में पढ़ने वाले सुमैया सिंह ने 95.60% अंक प्राप्त किए। पांचवें स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र मयंक झा ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही एसएन इंटर कॉलेज महरौनी के छात्र मनोज ने 95% अंक प्राप्त कर छठवें नम्बर पर रहे, तो वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र निखिल साहू ने 94.6 0% नंबर प्राप्त कर सातवां प्रथम स्थान प्राप्त किया। आठवां स्थान प्राप्त करने वाली अटल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राजघाट रोड ललितपुर की छात्रा पलक चतुर्वेदी रहीं। नौवां और दसवां स्थान प्राप्त करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी के छात्र क्रमश विनीत सिंह और अवनी सेंगर ने 94.40 प्रतिसत अंक प्राप्त किये। इसके साथ ग्यारहवें स्थान से लेकर सत्तरहवें स्थान तक क्रमशः श्रीमहावीर इंटर कॉलेज पाली के छात्र दीपेश पुरोहित, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज जखौरा के छात्र दिलशान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी के छात्र नरेश कुमार और संजय कौसर, जीजीआईसी इंटर कॉलेज ललितपुर की छात्रा आशी नामदेव, सरस्वती विद्या मंदिर महरौनी इंटर कॉलेज के छात्र भूपेंद्र सिंह और पुष्पेंद्र राज ने 9:00 4% अंक प्राप्त कर अपने जनपद के साथ-साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।