लखनऊ,के.जी.एम.यू के कैंसर पैलियेटिव केयर वार्ड रेडियोथेरेपी विभाग एवं रक्तपूरक फाउंडेशन के सहयोग से पलिऐटिव केयर प्रमुख प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार व रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजीव गुप्ता रक्त पूरक फाउंडेशन के प्रमुख बलराज ढिल्लन अन्य संकाय सदस्यो , रेजिडेंट्स, जे.डी.एफ सदस्य, नरसिंग स्टाफ़ ,कर्मचारीयो ने मरीजो के बीच कोरोना नियमो का पालन करते हुए दीप जलाकर दीपो उत्सव दीपावली उत्सव मनाया इस अवसर पर प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार व प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने इस महामारी मे केंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज़ो को अपनी ज़िन्दगी मे अनेक दीपावली बनाने की कामना के साथ ज़िन्दगी मे रोशनी और खुशियाँ बांटते हुए मिठाई व दिये उपहार स्वरूप भेंट किए ।
इस अवसर पर पलिऐटिव केयर टीम मे डाॅ गीता सिंह, डाॅ सादानंद, डाॅ मानस, डाॅ मोहन लाल ,पलिऐटिव मेनेजर रश्मी गुप्ता, काउन्सिलर नेहा काज़ी, सिस्टर इंचार्ज प्रियांका शर्मा , स्टाफ नर्स प्रियंका, शिखा, सहायक बलराम, पप्पी व विनोद कश्यप आदि मौजूद रहे