अवधनामा संवाददाता
कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सभा में बोले डीएम
शाहजहाँपुर-— हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना तथा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना है। यह बात जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आयोजित बैठक के दौरान कही।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में गरिमामयी रूप से मनाया जा रहा है। जनपद में भी आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्साह एवं भव्य रुप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद मैं 4,90,000 झंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिस हेतु समिति का गठन कर दिया गया है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने झंडा तैयार करने हेतु मार्गदर्शित करते हुए कहा कि झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए। झंडे की लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए, लंबाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए। झंडा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा, मशीन से बना हुआ कपड़ा, सूती, पॉलिस्टर, सिल्क आदि हो सकता है। झंडे में सबसे ऊपर केसरिया बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग किया जाए तथा सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिंट किया जाए। जिलाधिकारी ने झंडा फहराने के नियम बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झंडा सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए फैराना/ लगाना होगा। झंडा फहराते समय केसरिया रंग की पट्टी झंडे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। सरकारी परिसर में झंडा फहराने को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि झंडे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरांत ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए। दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झंडो को उक्त समय अवधि के उपरांत आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाए। झंडा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जाएगा यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, झंडे को सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। हर घर पर झंडा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए झंडा आधा झुका फटा, कटा लगाया जाना निषेध होगा। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वह कार्योजना को लेकर विभागीय मीटिंग कर ले साथ ही उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक एस0 आनंद ने कहां कि किसी भी दशा में झंडे का अपमान ना हो झंडा संहिता का उल्लंघन ना किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम, डीडीओ पवन कुमार, अपर नगर आयुक्त रश्मि गुप्ता, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी घनश्याम सागर, एआरटीओ महेंद्र सिंह, डीआईओएस शौकीन सिंह यादव, डीएसओ, डीपीओ, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ सहित तमाम उद्यमी वह अधिकारीगण मौजूद रहे।
Also read