Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaआजादी के 75वें वर्ष में तमाम खाद्य वस्तु पर पहली बार...

आजादी के 75वें वर्ष में तमाम खाद्य वस्तु पर पहली बार टैक्स लगाए जाना जनविरोधी:गंगा सिंह यादव

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने आजादी के 75 में वर्ष में तमाम खाद्य वस्तु पर पहली बार टैक्स लगाए जाने को जनविरोधी बताया है श्री यादव ने कहा कि  पहली बार है जब आम गरीब आदमी के उपयोग में आने वाले आटा चावल दूध दही जैसी वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा रहा है खुले रुप में बिकने वाले अनाज अब जीएसटी के दायरे में आएंगे यादव ने कहा कि समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया ने कपड़ा रोटी सस्ती हो दवा पढ़ाई मुक्ति हो का सपना देखा था जिस पर समाजवादी जब-जब सत्ता में आए इस पर काम भी किया लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अनाज कपड़ा सहित अन्य वस्तुओं पर जो अभी तक टैक्स फ्री हुआ करती थी इन्हें भी जीएसटी के दायरे में लाकर महंगाई से जूझ रहे जनता को एक और महंगाई की मार दिया है श्री यादव ने कहा कि एक तरफ भाजपा आजादी का अमृत काल मना रही है दूसरी तरफ जनता की दुश्वारियां बढ़ा रही है डॉ राम मनोहर लोहिया के नाम से सपा शासनकाल में लखनऊ में बने लोहिया अस्पताल और संस्थान में पचे की कीमत ₹100 करने के साथ ही सारी जांच इलाज मुक्त सुविधा समाप्त कर दी है यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता तराय तराय कर रही है बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई  रोज नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular