अवधनामा संवाददाता
103 व्यक्तियों के एक्सरे हुए जिनमें 9 पॉजिटिव मिले
ऐसे स्वास्थ्य शिविर से दूरस्थ ग्रामीण होंगे लाभान्वित-डॉ गौतम
कसया, कुशीनगर। सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया एवं डीटीओ डॉ एस. एन. त्रिपाठी के आदेशानुसार तथा एमोटीसी डॉ मुकेश यादव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी यूनिट कसया के अन्तर्गत मुसहर बस्ती अन्ध्या में बुधवार को सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च एवं इनोवेशन सी 19 कार्यक्रम एवं टीबी यूनिट के कर्मचारियों के सहयोग से फ्री टीबी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांवों के लगभग 105 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी फ्री में जांच की गई।
कैम्प का शुभारंभ सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ जो अपराह्न 3 बजे तक चला। सीएचसी की टीम से डॉ गौतम जी गौरव द्वारा रोगियों का उपचार किया गया तथा उन्होंने ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कैम्प से दुरस्थ ग्रामीणों इलाको के लोग लाभांवित होंगे क्योंकि उनके घर के पास ही जांच एवं उपचार की व्यवस्था निःशुल्क होती है। तो वही वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि समय समय पर ग्रामीणों इलाको में ऐसे ही फ्री टीबी हेल्थ कैम्प लगाकर टीबी रोगियों की पहचान करके उनका उपचार किया जायेगा। हेल्थ कैम्प में कुल आए 105 मरीजों का सीएचओ नंदनी मिश्रा एवं प्रियंका सिंह द्वारा उनके स्वास्थ्य का परीक्षण जैसे-बीपी, सुगर की जांच की गई तथा दवाओं का भी वितरण किया गया तो वही एसटीएस शाहिद अंसारी द्वारा सम्भावित टीबी रोगियो की काउंसलिंग की गई। सी 19 कार्यक्रम के जिला पर्यवेक्षक अमरीष शुक्ला एवं उनकी टीम में समुदाय समन्वयक सतेंद्र कुमार एवं रेडियोग्राफर हरिओम द्वारा कुल 103 मरीजों का चेस्ट एक्सरे किया गया जिसमें 09 सम्भावित रोगी एक्सरे में पॉज़िटिव पाए गया तथा 20 सम्भावित व्यक्तियों के बलगम के नमूने एकत्रित कर माइक्रोस्कोपी एवं सीबीनाट के लिए लाया गया। इस दौरान सैंपल ट्रांसपोर्टर अशोक गुप्ता, एएनएम अंजू गुप्ता, पुष्पा सिंह, संगिनी रीमा पाठक एवं आशा चिंता देवी, असर्फी, सिरजावती, यशोदा देवी सहित ग्रामीण पुरुष एव महिलाएं उपस्थित रही।