पूर्णिया में बिजली सप्लाई ठप हो चुकी है। शहर में मात्र 20% जगह पर बिजली की सप्लाई हो रही है। कारण यह है कि कल संध्या में मात्र 10 मिनट के आंधी और बारिश ने शहर को तहस-नहस कर दिया। खबर लिखे जाने तक शहर के दर्जनों मार्ग में सैकड़ो साल पुराने बरगद ,पीपल सहित कई तरह के अन्य पेड़ सड़क पर गिर गये हैं । कहीं ट्रांसफार्मर तो कहीं बिजली का पोल टूटा हुआ है। किसी गाड़ी पर पेड़ गिरा है तो किसी के घर पर।
शहर में सड़क के कई मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े पेड़ के गिर जाने से यातायात अभी तक बाधित है। हालांकि लगातार बिजली विभाग एवं अन्य विभाग सभी चीजों को ठीक करने में लगे हुए हैं। बिजली के नहीं रहने के कारण आम आवाम काफी परेशानी झेल रहा है। कई किड्स प्ले स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। शहर के लाइन बाजार शिव मंदिर, नेवा लाल चौक, डीआईजी चौक, बाईं पास,रामबाग,मधुबनी, खुश्कीबाग इत्यादि जगहों पर पेड़ों के गिरने से बिजली सप्लाई पर ज्यादा असर पड़ा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हम लोग दिन-रात काम कर रहे हैं और जल्द ही सब चीजों को ठीक कर लिया जाएगा।