Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeसिरसी में कुरैशी याग कमेटी ने १२मोहर्रम के जुलूस के दौरान साबिर...

सिरसी में कुरैशी याग कमेटी ने १२मोहर्रम के जुलूस के दौरान साबिर लगा कर पानी पिलाया

मोहल्ला कुरैशियांनं में सबिलों का सिलसिला जारी।

संभल अवधनामा संवाददाता 12 मोहर्रम को सिरसी के मोहल्ला गिन्नौरी स्थित ग्रीन पार्क में कुरैशी याग कमेटी एवं कुरे श कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वाधान में पानी और हलीम की सबिल लगाई गई। और लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। मोहर्रम की 1 तारीख से लगातार यह सिलसिला जारी है शरबत पानी कोल्ड ड्रिंक बिरयानी और हलीम की सबीले लगाकर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।

ज्ञात हो की कर्बला की जंग में यजीद ने इमाम हुसैन और उनके साथियों पर पानी को बंद किया था। उन्हीं की याद में यह सिलसिला पूरे महीने चलता रहता है। ग्रीन पार्क के सामने लगा प्याऊ लोगों का मुंह चिढ़ाता रहा। नगर वासियों ने बताया पिछले दो बरस से यह खराब पड़ा है। जिसकी शिकायत लिखित व मौखिक नगर पंचायत को दी जा चुकी है। लेकिन मोहल्ले वासियों ने वाटर कूलर के जरिए राहगीरों को पानी पिलाया और इसकी कमी महसूस नहीं होने दी।

ज्ञात हो के मोहल्ला कुरैशियांन चौराहा प्रमुख चौराहा है। जहां लोगों का आवागमन हर समय रहता है और पानी की हर समय जरूरत रहती है।। इस अवसर पर हाफिज शाहनवाज कुरैशी, जिब्रान कुरैशी, अरशद कुरेशी, मोहम्मद अनस कुरेशी, फाजिल कुरैशी अब्दुल्लाह कुरेशी मुख्तलिफ कुरैशी, आदिल कुरैशी बिलाल कुरेशी मोनिस कुरैशी मोहम्मद हसन कुरैशी, अल्तमश कुरैशी, आमिर कुरैशी, ज़िया कुरेशी, मसरूर कुरैशी सरफराज कुरैशी आसिफ कुरेशी, कलीम कुरेशी अबू बकर कुरैशी अमन कुरैशी ज़िक्रान कुरेशी खलीक कुरैशी रिजवान कुरैशी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular