श्रेंगवेरपुर ब्लॉक में सफाईकर्मी बना कंप्यूटर ऑपरेटर , बीडीओ ने बताया कर्मचारियों की कमी

0
150

 

 

अवधनामा संवाददाता

अमृत वाटिका और अमृत सरोवर के तहत हो रहे गावों में काम : श्रीश गुप्ता

प्रयागराज : प्रयागराज जिले में नव सृजित ब्लॉक श्रेंगवेरपुर में तमाम अनियमितता की सूचना मिल रही थी जिसमें सफाई कर्मचारियों की कुछ गावों में न्युक्ति न होना , कुछ सफाई कर्मचारियों का ब्लॉक ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य ऑफिसियल कार्यों को करना , पिछले साल आए बजट को इस साल गृहीत करना और बजट का पच्चीस प्रतिशत ही पेमेंट होना आदि की . इस प्ररिप्रेक्ष्य में प्रयागराज स्थिति अवधनामा संवाददाता मनोज तिवारी की खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता से बात हुई .
बातचीत में खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ने यह बात तो स्वीकार किया कि कर्मचारियों की कमी की वजह से सफाई कर्मचारियों से ब्लॉक में काम लिया गया लेकिन कोई कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पद पर काम नहीं कर रहा है , खंड विकास अधिकारी के अनुसार इस बात का पता लगाया जा रहा है जिस गावों में सफाई कर्मचारी नहीं हैं वहां जल्द उनकी न्युक्ति हो . एक सवाल के जवाब में खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्त आने बताया कि इस बात के लिए उन्होंने लिखित जवाब माँगा है कि क्यों पिछले साल आया बजट इस साल रिसीव हुआ , इसकी क्या वजह रही और कौन इसके लिए जिम्मेदार है , जो भी जिम्मेएदार होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी , बजट की साल भर देरी की वजह से ही भुगतान नहीं हो पाया था और जल्द किया जा रहा है .
खंड विकास अधिकारी के अनुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत वाटिका और अमृत सरोवर दो योजनाओं के तहत गावों में काम हो रहे हैं . पहली योजना में पचास पेड़ो के एक बाग़ को विकसित किया जा रहा है और उसकी देखभाल के लिए एक नरेगा मजदूर की न्युक्ति की बात है , इसी तरह गावों में स्वक्ष वातावरण देने के लिए ब्लॉक के छह गावों में अमृत सरोवर विकसित किया जा रहा है , जिसमें तालाब के किनारे बॉउंड्री और सौंदर्यकरण शामिल करके उसे एक पार्क की शक्ल देने का काम किया जा रहा है .
खंड विकास अधिकारी के अनुसार सौ दिन तक नरेगा में कार्यकर चुके मजदूर के लिए अगर वह इच्छुक है तो कुटकुट पालन , पिगरी , फिशरी , शहद आदि पालन की जो योजायें हैं उनमें ब्लॉक सहयोग करता है .  ब्लॉक परिसर में प्रमुख कक्ष न होने के सवाल पर खंड विकास अधिकारी का कहना था कि भवन नौ नृमित है और निर्माण का कार्य चल रहा है , प्रमुख जी के लिए मीटिंग हाल उपलब्ध कराई गयी है जो वे अपने उपयोग में अस्थायी तौर पर ले सकती हैं .
नवनिर्मित ब्लॉक श्रेंगवेरपुर की चर्चा किसी न किसी रूप से प्रयागराज में होती रहती है और सरकार ने श्रेंगवेरपुर को एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनायी है जिसके तहत केंद्रीय और प्रादेशिक बजट से कार्य हो रहे हैं ,ब्लॉक में हो रही अनियमितता भी जल्द पटरी पर आने की उम्मीद है .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here