सआदतगंज में सजग पत्रकार को सजगता पड़ी महंगी दबगों ने किया हमला 11 हज़ार छीने

0
74
In Saadatganj, a vigilant journalist was alerted by costly miscreants who snatched 11 thousand
लोहे की राड और चाकू से किया हमला पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ा
पत्रकार संगठन ने की मुख्यमंत्री से मांग पत्रकारो की सुरक्षा के लिए बने कानून
लखनऊ (Lucknow)।  पुराने लखनऊ के सआदतगंज इलाके मे रहने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार को अपराध के प्रति सजग रहना भारी पड़ गया । मोहल्ले की मस्जिद के पास कई दिनो से लावारिस हालत मे खड़ी गाड़ियो के मालिको की पूछताछ करने का खमियाज़ा वरिष्ठ पत्रकार को भुगतना पड़ गया । मोहल्ले के रहने वाले दबंगो ने वरिष्ठ पत्रकार पर लोहे की राड और चाकू से हमला कर उन्हे घायल कर दिया यही नही दबंगो के द्वारा वरिठ पत्रकार की जेब से 11 हज़ार रूपए छीन लिए गए । दबगों के हमले मे पत्रकार के शरीर पर कई जगह पर चोटे आई है । पत्रकार पर हुए हमले की सूचना के बाद सआदतगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुॅची और पत्रकार पर हमला करने वाले एक दबंग को पकड़ लिया । पीड़ित पत्रकार के द्वारा तीन लोगो को नामज़द करते हुए लूट सहित अन्य कई धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल डीडी न्यूज़ मे संवाददाता के पद पर कार्यरत परवेज़ ज़ैदी अपने परिवार के साथ सआदतगंज थाना क्षेत्र के टापे वाली गली मोहल्ले मे रहते है । परवेज़ जै़दी मंगलवार की शाम करीब 7 बजे अपने घर लौटे थे तभी उन्हे किसी मोहल्ले वाले के द्वारा बताया गया कि उनके घर के करीब की मस्जिद के पास कई दिनो से 1 एक्टीवा और दो मोटर साईकिले लावारिस हालत में खड़ी है जिस पर परवेज़ ज़ैदी के द्वारा कहा गया कि पहले पता लगा लो कि गाड़िया किसकी है नही पता चलेगा तो पुलिस को सूचना दे दूगां । वरिष्ठ पत्रकार परवेज़ ज़ैदी ने बताया कि वो मोहल्ले के लोगो से बात कर रहे थे तभी उनके पास मोहल्ले के रहने वाले कासिम आए उन्होने बताया कि गाड़ियंा उनके रिश्तेदार की है । परवेज़ ज़ैदी कासिम से बात ही कर रहे थे तभी मोहल्ले का ही रहने वाला भूषण नाम का दबंग आया और कासिम को भड़काते हुए बोला परवेज़ तुम्हारी गाड़िया बन्द कराने जा रहे थे । भूषण के झूठे आरोप का जब परवेज़ ज़ैदी ने विरोध किया तो भूषण ने गाली गलौज शुरू कर दी तभी भूषण के सहयोगी आ गए और परवेज़ ज़ैदी पर लोहे की राड और चाकू से हमला कर दिया । सरल स्वभाव के पत्रकार परवेज़ ज़ैदी पर मोहल्ले के दबंगो द्वारा हमला होते देख जब मोहल्ले की भीड़ जुटने लगी तो दबंग परवेज़ ज़ैदी के जेब मे रख्खे 11 हज़ार रूपए छीन कर भाग गए। दबंगो के हमले मे परवेज़ ज़ैदी के शरीर पर कई जगह पर गम्भीर चोटे आई । सूचना पाकर सआदतगंज पलिस मौके पर पहुॅची । दबंगो के हमले मे घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार परवेज़ ज़ैदी ने सआदतगंज थाने पर इकबाल के पुत्र भूषण, अफज़ल अब्बस उर्फ चीकू और नेहाल अब्बास उर्फ मुन्ना को नामज़द करते हुए लूट सहित अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज करा दिया है। दबगों के हमले का शिकार हुए परवेज़ ज़ैदी के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर मे ये भी आरोप लगाया गया है उन पर हमला करने वाले लोग अपराधिक प्रवत्ति के है।  इन्स्पेक्टर सआदतगंज बृजेश कुमार यादव ने बताया कि एक आरोपी भूषण को हिरासत मे लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। वरिष्ठ पत्रकार परवेज़ ज़ैदी पर देर रात हुए हमले की सूचना पाकर तमाम पत्रकार सआदतगंज थाने पहुॅचे । यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष कायम रज़ा राहिल ने पत्रकार परवेज़ ज़ैदी पर हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारिता के प्रहरी पत्रकारो पर लगातार हमले हो रहे है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है उन्होने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो बिना वक्त गंवाए पत्रकारो की सुरक्षा के लिए सशक्त कानून बनाए क्यूंकि पत्रकार के पास उसकी सुरक्षा के लिए कलम के अलावा कोई दूसरा हथियार नही है और मौजूदा समय मे पत्रकार अपने आपको डरा सहमा और असुरक्षित महसूस कर रहे है । उन्होने कहा कि आए दिन पत्रकारो को दबंग धमका रहे है और पुलिस कर्मियो के द्वारा भी पत्रकारो से अभद्रता किए जाने की खबरे प्रकाश मे आ रही है ये बहोत ही चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो पत्रकारो को निष्पक्ष पत्रकारिता करना दूभर हो जाएगा और अगर पत्रकार डर कर घर में बैठ गया तो अराजक तत्वो का मनोबल बढ़ेगा और अराजक तत्वो का मनोबल बढ़ना समाज और देश के लिए हानिकारक साबित होगा। उन्होने कहा कि एसेसिएशन की तरफ से जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here