Sunday, March 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeपरसवार राजा मे L&T कंपनी द्वारा पाइप बिछाने के लिए खोदी गई...

परसवार राजा मे L&T कंपनी द्वारा पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सडक सही से न बनाने से गढ्ढे मे फसा वाहन, घंटों बाद निकला गया

अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ शक्तिनगर) परसवार राजा ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री के ड्रिम प्रोजेक्ट नमामि गंगे परियोजना के तहत ग्राम पंचायत मे एलएनटी कंपनी द्वारा हर घर नल जल पेयजलापूर्ति के लिए बीच सडक की खुदाई कर पाइप बिछाया गया लेकिन सडक की मरम्मत फिर से नही की गई जिस कारण गढ्ढो मे वाहन फस रहे। गुरुवार को गांव के वार्ड नंबर 2 मे मकान निर्माण के लिए सटरिंग ले जा रहा पिकअप वाहन किचडयुक्त गढ्ढे मे फस गया 3 चार घंटे की कडी मशक्कत के बाद जिसे गढ्ढे से बाहर निकाला गया । ग्रामीणों का कथित आरोप है की जेसीबी मशीन द्वारा करीब एक से डेढ मीटर गहरा गढ्ढा खोदा जा रहा लेकिन पाइप बिछाने के बाद सही ढंग से गढ्ढो को तो भरा जा रहा न लेवल किया जा रहा। बरसात होने के बाद वाहन प्रतिदिन गढ्ढो मे फस रहे छोटे बडे हर तरह के वाहनों को आने- जाने मे समस्या हो रही है। वार्ड नंबर एक व दो मे तो दस बारह वर्षों बाद सडक बनी थी पाइप बिछाने वाली एलएनटी कंपनी ने मनमाने तरिके से खोदकर गढ्ढो को सही से न तो भरा न ही लेवलिंग किया जिस कारण ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा बरसात होने के बाद मिट्टी बहकर नालियों मे जा रहा  प्रवेशद्वार से लेकर वार्ड 8 तक सडके किचड से सनी हुई है आवागमन पुरी तरह बाधित है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस ओर ध्यान देकर सडक के मरम्मत कराने की मांग की है जिससे आवागमन सुचारू रुप से हो सके।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular