ओवैसी की सभा में लड़की ने अचानक पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा दिये

0
58

बेंगलुरू में सीएए और एनआरसी के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रैली में गुरुवार को हंगामा हो गया. जब एक महिला ने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.

असदुद्दीन ओवैसी समेत मंच पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की. इसके बावजूद महिला नारेबाजी करती रही. अमूल्या नाम की इस महिला को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. चिकमंगलूर की रहने वाली इस महिला पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है. फिलहाल उसे 23 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस घटना के बाद उसके घर पर पथराव की भी खबर है.

असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना की है. उन्होंने कहा कि आयोजकों को इस महिला को नहीं बुलाना चाहिए था और उन्हें यह बात पता होती तो वे इस रैली में नहीं आते. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमारे लिए भारत जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा.’ उनका यह भी कहना था कि यह पूरी मुहिम भारत को बचाने के लिए है.

इससे पहले एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कलबुर्गी में विवादित बयान दिया था. सीएए के खिलाफ एक रैली में उन्होंने कहा था कि देश के 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इस तरह का बयान देने से ही इनकार कर दिया था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here