जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही,फल की एक दुकान को किया गया सील एवं चालान
बढ़नी सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढनी बाजार में आद्य विभाग सिद्धार्थनगर एवं बस्ती मंडल सहायक आयुक्त बीके पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ करीब आधा दर्जन खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी की है। जिसमें माल गोदाम रोड गोला बाजार में कुछ दुकानों से नमूने लिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग सिद्धार्थनगर एवं बस्ती के अधिकारियों ने उपनगर बढ़नी बाजार में कुछ व्यापारियों के यहां से नमूने लिया था। खाद्य विभाग के अधिकारियों के आने की खबर मिलते ही बाजार में दुकान बंद हो गई थी। बताया जाता है कि साहब के बढ़नी बाजार में पहुंचने की खबर पहले ही टेलीफोन द्वारा एक व्यापारी को सूचना मिल गई थी, जैसे ही उसे सूचना मिली उसने अपने व्यवसायी भाइयों को अवगत करा दिया की साहब आ रहे है। सूचना पाकर के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद करना शुरू कर दिया साहब के पहुंचने के पहले ही किराना और होटल आदि की दुकानें फटाफट बंद हो गयी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दोनों दुकानों से वेजिटेबल ऑयल तथा अरहर बाल का नमूना लिया गया है। इसके साथ ही कस्बे में बिना लाइसेंस केला पकाने वाले प्लांट को सील कर चालान किया गया है.. और एक ट्रेडर्स पर मूंगफली और मटर के नमूने लिए गए है जिले में इस तरह से अनवरत जॉच की जा रही है… खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा समय समय पर चेकिंग की प्रक्रिया इसी तरह से. खाद्य पदार्थों के शुद्धता की जाँच समय समय पर लगातार की जा रही है. लोगों को सावधानी पूर्वक खाद्य पदार्थों का सेवन तथा उपभोग करने की बात कही जा रही है।
उक्त टीम में सहायक आयुक्त आर एल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्दमानू जयप्रकाश रविन्द्र नाथ वर्मा, नीरज चौधरी, इंद्रेश प्रसाद कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे।
Also read