मिल्कीपुर में 3 से 6 साल तक के 27399 बच्चों आंगनबाड़ी केंद्रों पर फिर से मिलेगा एमडीएम

0
287

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर- अयोध्या ।मिल्कीपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल के बच्चों को फिर से दोपहर का भोजन मिलेगा इससे करीब 27399 हजार बच्चों को लाभ मिलेगा बच्चों को भोजन एमडीएम योजना के तहत परिषदीय स्कूलों में मिलेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहले भी बच्चों को हाॅट कुक की योजना के तहत भोजन मिलता था, लेकिन 2016 में इसे बंद कर दिया गया था।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 657 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, इसमें 3 से 6 वर्ष तक के कुल 43813 बच्चे पंजीकृत है। इनमें से 27399 हजार बच्चे 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु के है। इन्हें ही एमडीएम योजना के तहत फिर से दोपहर का भोजन दिया जाएगा। बच्चों को दोपहर का भोजन परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिया जाएगा।परिषदीय स्कूलों की तरह ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को भी पूर्व में एमडीएम योजना के तहत दोपहर का भोजन मिलता था। यह योजना 2016 में बंद हो गया था। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को भोजन हॉट कुक योजना के तहत शासन की ओर से नामित संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाता था। भोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को मिल रहा था। वर्ष 2016 में अचानक शासन के ही निर्देश पर हाटॅ कुक योजना बंद हो गई थी।
सीडीपीओ मिल्कीपुर प्रियंका दुबे सीडीपीओ अमानीगंज सूरज सिंह व सीडीपीओ हैरिंग्टनगंज ओमप्रकाश ने बताया कि जो आंगनवाड़ी केंद्र परिषदीय विद्यालय व विद्यालय के 200 मी पारिध की दूरी में है, उनका भोजन विद्यालय में ही बनेगा। जो आंगनवाड़ी विद्यालय से दूर हैं वहां पर सहायिका यदि उपलब्ध है तो बच्चों का भोजन बनेगा अन्यथा की दशा में एमडीएम बनना संभव नहीं हो पाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here