Thursday, September 4, 2025
spot_img
Homekhushinagarकुशीनगर में बेटे ने पिता को लाठी से पीट पीटकर मार डाला

कुशीनगर में बेटे ने पिता को लाठी से पीट पीटकर मार डाला

मां चीखती चिल्लाती रही लेकिन गुस्से में पागल बेटा एक न सुनी

रुपए न देने पर इतनी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया

कुशीनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बैंक से रुपये निकाल कर देने से मना करने पर नाराज इकलौते पुत्र ने पिता को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। बेटे पर ऐसा हैवान सवार था कि वह घर के दरवाजे पर तब तक लाठी से पीटता रहा, जब तक पिता की मौत नहीं हो गई। इस दौरान मां बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसने एक न सूनी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। हत्या के बाद पिता के शव के पास ही बैठा रहा। लगभग दस मिनट बाद जब पुलिस पहुंची तो उसको हिरासत में ली। उसके चेहरे पर डर या पछतावा कोई भाव नहीं दिखा।

कसया थाने के विशुनपुरा (बुद्ध नगरी वार्ड 21) में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई यह जघन्य घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई तो लोग कलियुगी पुत्र को कोसते दिखे। विशनुपरा के रहने वाले 55 वर्षीय राधेश्याम चौरसिया खेती-किसानी संग मजदूरी का कार्य करते थे। इस बीच वह अपने आवास से कुछ दूरी पर कुशीनगर सेंट्रल बैंक की शाखा के बगल में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के किनारे अपनी भूमि पर दुकान का निर्माण करा रहे थे। घटना के दिन भी वह यहीं से कार्य समाप्त होने व मजदूरों के जाने के बाद घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि घर पहुंचने पर इकलौते पुत्र नवीन चौरसिया उम्र 22 वर्ष ने बैंक से रुपये निकाल कर देने को कहा।

पिता ने मकान निर्माण का हवाला देते हुए पैसे देने से इन्कार किया तो वह आग बबूला हो उठा। मां शारदा देवी अभी कुछ समझ पातीं कि नवीन ने घर में रखी लाठी निकाल दरवाजे पर ही पिता पर हमला बोल दिया और तब तक पीटता रहा जब तक उनका दम नहीं निकल गया। चीख पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे तो देखा कि दरवाजे पर ही वह पिता के शव के समीप बैठा है। कुशीनगर पुलिस चौकी प्रभारी गौरव शुक्ल पहुंचे तो हत्यारे पुत्र को हिरासत में लिया और बताया कि उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। जांच कर मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय ले जाया जाएगा। इस संबंध सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना में प्रयुक्त लाठी की बरामदगी व अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular