भागवत कथा के विश्राम दिवस कृष्ण लीलाओं का हुआ वर्णन
ललितपुर। कथा के विश्राम दिवस स्वामी चंदेश्वर गिरी ने कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि कलयुग में गौरी गणेश का पूजन शुभ फल देने वाला है। कथा व्यास ने कहा जिन परिवारों में गौरी गणेश का पूजन होता है उन्हें शक्ति प्राप्त होती है, एवं शत्रु से छुटकारा मिलता है. जिन परिवारों में लक्ष्मी गणेश का पूजन होता है उन्हें शुभ लक्ष्मी धन की प्राप्ति होती है. एवं जो लोग सरस्वती गणेश का पूजन करते हैं उन्हें ज्ञान एवं विद्या की प्राप्ति होती है।
स्वामी चंदेश्वर गिरी ने कहा कि हमें भगवत कृपा से जो प्राप्त है उसी में संतुष्टि का भाव रखना चाहिए। जिनके पास संतोष का धन होता है एवं जो अनावश्यक इच्छाओं से रहित होते हैं वही भगवान की शरण प्राप्त करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंधर्व सिंह राजपूत ने कहा भागवत कथा मोक्षदायनी है, उन्होंने कहा कि स्वामी चंदेश्वर गिरी द्वारा की जा रही कथा रसमय है एवं स्वामी जी इस भागवत महापुराण का रस्सास्वदन कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें भागवत द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
कथा के विश्राम दिवस वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंधर्व सिंह राजपूत, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, राजाराम गोस्वामी, महेश जोशी, नेमीचंद जैन, मुकेश श्रीवास्तव, तैयब खान, राजीव खरे, हरिहर शरण खरे, कैलाश डियोढ़िया, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अज्जू बाबा, कृष्णकांत सोनी, श्रेयश डियोढ़िया, सत्येंद्र सिसोदिया, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य यजमान संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव सोमकांत खरे, डॉ शिवांशु श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव आदि ने कथा व्यास स्वामी चंदेश्वर गिरी का मल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस अवसर पर विशेष सहयोग करने के लिए प्रतिक कुशवाहा, अजय रैकवार, बृजेश रैकवार, भागवत रैकवार, रामस्वरूप चौरसिया, मुकेश जैन, अजय जैन, हरिराम कुशवाहा, वर्णित भटनागर, अर्पित श्रीवास्तव, मुन्ना खान, महेश कुशवाहा, राजीव साहू, नीता सिंह, प्रशांत प्रमोद मिश्रा दीपक राजोरिया राहुल मनीष राजपूत आदि का सम्मान किया गया. मुख्य यजमान संजय श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Also read