मात्र दो घंटे में गुमशुदा मासूम बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

0
84

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे को मात्र 02 घण्टे में ढूंढकर उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया। मासूम की बरामदगी होने से रोते बिलखते परिजनों ने पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।
थाना नकुड पर सलाम पुत्र इकराम निवासी कस्बा नकुड़ ने सूचना दी कि उसका ढाई वर्षीय भतीजा साद पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला मुंशीपुरा कस्बा व थाना नकुड जनपद सहानरपुर जो अपना नाम भी नहीं बता सकता है। आज सुबह 8 बजे से गुम हो गया है। जिसको काफी तलाश किया गया, लेकिन कहीं उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड़ नरेश कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तुरन्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय शर्मा व महिला आरक्षी अल्पना के साथ गुमशुदा साद को ढूंढने हेतु थाना नकुड क्षेत्र में रवाना किया। गुमशुदा साद को थाना नकुड पुलिस ने कस्बा नकुड, तहसील चौक, जनक बाजार, बस अडडा नकुड आदि जगहांे पर तलाश किया गया, तो काफी मशक्कत के बाद गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे साद को ब्लॉक परिसर नकुड़ से करीब 10 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया तथा उसके परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। गुमशुदा साद को पाकर परिजनों ने थाना नकुड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here