सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पाठशाला बच्चों ने दी संस्कारों की सीख

0
178

अवधनामा संवाददाता

जैन पंचायत ने प्रतिभागी बच्चों को किया सम्मानित

ललितपुर। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2622 वें जन्मोत्सव के अवसर पर श्री 1008 अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र पर नगर के जिनालयों में संचालित पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व दिगम्बर जैन पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण किया। इस दौरान पाठशाला के निर्देशक ब्र.मनोज ने कहा कि आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से जैन मंदिरों में संचालित पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चे पाठशाला में अध्ययन करके संस्कारवान बन रहे हैं। पाठशाला में अध्यापन कार्य कर रहीं शिक्षिकाओं के सहयोग से ही बच्चे आगे आकर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करके पाठशाला व माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में मंगलाचरण शांतिनाथ जिनालय पाठशाला के बच्चों ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटिका नाग का हार, स्वार्थ का संसार के अतिरिक्त ऐ उलझन मिटा दो क्या राज है का नृत्य, भगवान महावीर स्वामी के जीवन दर्शन को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नया मंदिर पाठशाला, अटा मंदिर पाठशाला, आदिनाथ बडा मंदिर, आदिनाथ चैत्यालय पाठशाला, अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र पाठशाला, आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नई बस्ती पाठशाला, इलाइट जैन मंदिर पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर अपार जनसमूह ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर दिगंबर जैन पंचायत समिति ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपार जनसमूह मौजूद रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here