Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeMarqueeकम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में काकोरी काण्ड के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि...

कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में काकोरी काण्ड के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, विचार गोष्ठी के बाद हुआ पौधरोपण

क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी सत्ता की नींव हिलाई, हमेशा ऋणी रहेगा देश-काली सहाय सिंह

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल के कार्यक्रम के बाद ब्लाक परिसर में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए गए और जयकारे के साथ क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सुबह प्रार्थना सभा के बाद शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। सेवानिवृत्त प्र अ काली सहाय सिंह और सत्यनारायण शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापक शिव सिंह ने आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों के योगदान और उनके जीवन दर्शन का उल्लेख करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक काली सहाय सिंह ने कहा कि गुलाम भारत को ब्रिटिश हुकूमत के चंगुल से मुक्त करने और देश को आजादी दिलाने के हजारों क्रांतिकारियों ने गरम दल की भूमिका में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते अपनी जान गंवा दी।इन शहीदों की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत में ज़िन्दगी जी रहे हैं।देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

सहायक अध्यापक संजीव कुमार ने काकोरी काण्ड के बारे में विस्तार से चर्चा की।

विचार गोष्ठी के बाद क्रांतिकारियों की स्मृति में पौधारोपण किया गया।विश्राम, रिपु मौर्य, सीता देवी, निर्मला, बलवीर, धनपती, रीता गुप्ता,किरन देवी आदि मौजूद रहे।ब्लाक परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पार्चन के समय विकास खंड के कार्मिक प्रदीप भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular