राज्य मंत्री खाद्य,रसद एवं नागरिक आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति, राजस्व कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के पूर्व उन्होंने जगदीशपुर विधानसभा में कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को शासन की सभी योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने और पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के पहले प्रभारी मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात भी की।
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों से एक एक कर सभी योजनाओं की मौजूदा स्थिति और लक्ष्य पूर्ति के बारे में जानकारी ली। बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक राकेश प्रताप सिंह,सुरेश पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र भी मौजूद रहे।
Also read