प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों को लेकर जनपद लखनऊ की समीक्षा की

0
68

कोविड से प्रभावित मरीजों को उनके स्वास्थ्य को देखते हुए समुचित चिकित्सालय में व्यवस्थित ढंग से चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए इलाज कराया जाये
ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सरकारी चिकित्सालयों के माध्यम से ही इलाज कराया जाए, यदि आवश्यक हो तभी मरीज को प्राइवेट चिकित्सालयों में भेजा जाए
मरीज को कम से कम समय में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये, एम्बुलेंस की  व्यवस्था व पर्याप्त दवाओं की  उपलब्धता अग्रिम में होनी चाहिए
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने में किसी प्रकार की लापरवाही न हो
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के कार्ड पर इलाज में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित चिकित्सालय के विरूद्ध सक्त कार्यावाही की जायेगी
जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अगस्त 2020 में 3152 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई, जो  पिछले साल माह अगस्त की प्राप्तियों 2848 करोड़ रुपए के सापेक्ष 304 करोड़ रुपए अधिक
गढ्ढा मुक्त अभियान चलाकर 15 दिसम्बर 2020 तक सड़कों को दुरुस्त करें
राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अंतर्गत 533 समूहों का गठन कर 5863 परिवारो कों अच्छादित किया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्र्तगत 1164 परिवारों में से 1164 को प्रथम किस्त, 1161 को द्वितीय किस्त व 1155 को तृतीय किस्त स्वीकृति करते हुए 1154 आवास पूर्ण कराये गये
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सूडा द्वारा 11009, आवास एवं शहरी नियोजन के अंतर्गत 11304, बैंको द्वारा 9959 लोगों को लाभन्वित किया गया


ग्रामीण पेयजल योजना के अन्र्तगत 05 योजनायें सितम्बर माह तक पूर्ण हो जाने से 18512 लोगों को लाभ प्राप्त होगा
सफाई से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण करते स्वच्छता और कूड़ा कलेक्शन के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाये
– मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना
प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने आज कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों(18 बिन्दुओं) को लेकर जनपद की समीक्षा की।  इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बँसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड से प्रभावित मरीज को उसके स्वास्थ्य को देखते हुए समुचित चिकित्सालय में व्यवस्थित ढंग से चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए उसका इलाज कराया जाये। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सरकारी चिकित्सालयों के माध्यम से ही इलाज कराया जाए, यदि आवश्यक हो तभी मरीज को प्राइवेट चिकित्सालयों में भेजा जाए।  उन्होने कहा कि मरीज को कम से कम समय में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि एम्बुलेंस की  व्यवस्था व पर्याप्त दवाओं की  उपलब्धता अग्रिम में होनी चाहिए।
बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद में आनलाइन पोर्टल पर प्राप्त 172 निजी चिकित्सालयों के आवेदनों में से 133 आवेदन स्वीकृति किये गये है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जिस चिकित्सालय के विरूद्ध आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के कार्ड पर इलाज में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित चिकित्सालय के विरूद्ध सक्त कार्यावाही की जायेगी।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियां की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अगस्त 2020 में 3152 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो  पिछले साल माह अगस्त की प्राप्तियों 2848 करोड़ रुपए के सापेक्ष 304 करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित की जाये। ई स्टाम्प की उपलब्धता को सरल बनाया जाए।  राजस्व वसूली के अंतर्गत निरंतर समीक्षा की जाए।खनन पट्टो की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली की जाये। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि लम्बित कार्यों को समयावधि के अंतर्गत पूरा करते हुए गढ्ढा मुक्त अभियान चलाकर 15 दिसम्बर 2020 तक सड़कों को दुरुस्त करें।
प्रभारी मंत्री को समीक्षा के दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्र्तगत 533 समूहों का गठन कर 5863 परिवारो कों अच्छादित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्र्तगत 1164 परिवारों में से 1164 को प्रथम किस्त, 1161 को द्वितीय किस्त व 1155 को तृतीय किस्त स्वीकृति करते हुए 1154 आवास पूर्ण कराये गये प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्र्तगत सूडा द्वारा 11009 के सापेक्ष 11009, आवास एवं शहरी नियोजन के अन्र्तगत 44503 के सापेक्ष 11304, बैंको द्वारा 35775 के सापेक्ष 9959 लोगों का लाभन्वित किया गया। ग्रामीण पेयजल योजना के अन्र्तगत 05 योजनायें सितम्बर माह तक पूर्ण हो जाने से 18512 लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना के अंतर्गत जनपद में 2041 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 13 प्रथम श्रेणी, 20 द्वितीय श्रेणी के है। वृद्धावस्थाध्किसान पेंसन योजना के अंतर्गत 93228 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं पेंशन योजना से लाभान्वित या गया है। पति की मृत्यु के उपरांत महिला पेंसन के अंतर्गत 55343 महिलाओं को पेंशन की धनराशि भेजी दी गई है।  वृद्धावस्था पेंसन योजना के अंतर्गत 16254 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। शादी अनुदान के अंतर्गत मा0 मंत्री जी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों की 10-10 जोड़ों की शादी कराकर लाभान्वित किया जाये।
नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि सफाई के सम्बन्ध में नगर के सभी 08 जोनों में सफाई से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण करते स्वच्छता और कूड़ा कलेक्शन के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, लखनऊ की यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के कार्य के अंतर्गत पौधों को सुरक्षित स्थानों पर ही लगाया जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here