नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

0
100

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने की चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा

सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने पटल से संबंधित कार्यों को आयोग के निर्देशानुसार समय से पूरा कराएंगे। आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें जिससे निर्वाचन कार्य प्रारम्भ होने पर निर्वाचन संबंधी कार्य सुचारू रूप से कराया जा सकें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक में जिला निर्वाचन धिकारी ने कहा कि अधिकारी परस्पर सामन्जस्य स्थापित करते हुये सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने विभागीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए समय से निर्वाचन कार्यों को पूर्ण करायें केवल जिला निर्वाचन कार्यालय के भरोसे ही न रहें। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में निर्वाचन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त प्रभारी अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखना तथा निर्वाचन कार्य के संबंध में कोई कठिनाई हो तो उसका समाधान करना। समस्त प्रभारी अधिकारियों को उनकी मांग के अनुसार निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नियत मानकों को ध्यान में रखते हुए सामग्री आदि की आपूर्ति की व्यवस्था कराना। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कराना और आयोग एवं जिला मजिस्टेªेट के निर्देशानुसार सौंपे गये समस्त कार्य में इनके साथ सहायक प्रभारी मनोज कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को व्यय अनुवीक्षण एवं वेबकास्टिंग तथा व्यय लेखा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य कोषाधिकारी अशोक राव गौतम तथा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित यादव को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार को मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था तथा प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी जगपाल कौशिक तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट अनिरूद्ध प्रताप सिंह को परिवहन व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रामप्रकाश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह तथा जिला विकास अधिकारी को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक व्यवस्था में ललित कुमार जीएम नानौता शुगर मिल को प्रभारी अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव एवं तहसीलदार सदर विपिन कुमार द्विवेदी को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। टेलीफोन एवं कम्प्यूटर व्यवस्था के लिए उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव को, मतदाता सूची, बूथ निर्माण, ईवीएम तैयारी के लिए उप निदेशक प्रशासन मण्डी श्रीमती रिंकी जायसवाल तथा समस्त उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह, डाक मतपत्र व्यवस्था के लिए समस्त उप जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र तिवारी, कन्ट्रोल रूम, शिकायत प्रकोष्ठ व सांख्यिकी के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार, मीडिया प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, ईवीएम प्रभारी चकबन्दी अधिकारी जगलाल पटेल, चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र सहित समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here