मारपीट का वीडियो हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद।
थाना चांदपुर के ग्राम स्याऊ निवासी मोहम्मद यूनुस पुत्र उमर मंडी समिति के पीछे गुड का कोल्हू चलता है जिसके साथ दबंगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई! पूरा मामला थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम स्याऊ का है जहां उस समय हड़कंप मच गया जब दबंगो ने कोल्हू संचालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की पीड़ित मोहम्मद यूनुस ने बताया कि वह अपने कोल्हू पर था 14 दिसम्बर को देर शाम दो व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर कोल्हू में घुस आए और ट्रैक्टर खड़ा करके दारू पीने लगे गंदी गंदी – गंदी गालियां देने लगे कोल्हू पर महिला के होने पर कोल्हू् संचालक ने मना किया तो गली गलोच करते हुए मोहम्मद यूनुस के साथ मारपीट की जिससे उन का हाथ फैक्चर हो गया, जोकि पूरी घटना कोल्हू पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित ने इस घटना का प्रार्थना पत्र थाना चांदपुर पर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Also read