बॉलीवाल मे महिला वर्ग में उद्यान तथा पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय रही विजेता

0
480

अवधनामा संवाददाता

बांदा। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बॉदा में खेल इकाई द्वारा तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन मेंजर ध्यानचन्द स्पोट्स स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर कुलपति महोदय प्रो नरेन्द प्रताप सिंह जी द्वारा छात्रो में खेल भावना को बढाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित कराने की बात कही और विश्वविद्यालय में खेल के माहौल को विकसित करने तथा खेलो में छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया तथा विजेता टीमो को शुभकामना व्यक्त की। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय व वानिकी महाविद्यालय के बीच कांटे कि टक्कर देखी गयी जिसमे कृषि महाविद्यालय ने 2-1 के अंतर से वानिकी महाविद्यालय को हरा कर मैच को अपने नाम किया। महिला वर्ग में उद्यान महाविद्यालय विजेता व कृषि महाविद्यालय उपविजेता रही।पुरुष वर्ग के मुकाबले में कृषि महाविद्यालय ने वानिकी महाविद्यालय को 2-0 के अंतर से पराजित कर विजेता बनी तथा उद्यान महाविद्यालय उपविजेता रही। विश्वविद्यालय में पूरे साल छात्रों हेतु खेल कैलेंडर के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। प्रो0 अजय कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सभी टीमो को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की तथा खेलो में अनुशासन के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रो0 जी0एस0 पंवार, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, द्वारा विजेता छात्रो को बधाई दिया तथा खेलों मे अनुशासन व खेल भावना को अपनाने की बात की। डॉ. एस. वी. द्विवेदी, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय, ने खिलाडियो के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रतिभागियो के उच्च स्तर पर प्रशिक्षण को बढाने व उनके तकनीक के स्तर को सुधारने पर अपनी बात कही। डॉ. संजीव कुमार, अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय, ने छात्रो को खेलो में बढ-चढ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। मैच में रेफरी की भूमिका में श्री सतेन्द्र वर्मा, शारीरिक शिक्षक सेन्ट जेवियर द्वारा दोनो वर्गाे की सभी प्रतियोगिताओ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। डा0 अभिषेक कालिया, डा0 धीरेन्द्र सिंह, डा0 योगेश, डा0 यश गौतम व अन्य अधिकारीगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन डा0 अभिषेक कुमार यादव व डा0 धीरेन्द्र सिंह ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here