श्रीसत्य साई नेशनल क्रिकेट लीग के अंतर्गत आयोजित मैच में

0
41

कानपुर ललितपुर के बीच मैच में ललितपुर की टीम विजेता घोषित
यूनिटी कप का स्टेट स्तर का फाइनल 12 अप्रैल को बरेली में खेला जाएगा

ललितपुर। श्रीसत्य साई बाबा जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत नेशनल क्रिकेट लीग का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद ललितपुर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कानपुर एवं ललितपुर की टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ दीप प्रजलान एवं वेदम पाठ से किया गया। स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी ने खिलाडिय़ों को टीम भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी। नेशनल क्रिकेट लीग के प्रदेश समन्वयक राजीव श्रीवास्तव ने कहा जहां एक और हम पढ़ाई से शिक्षा प्राप्त करते हैं जो हमें आजीविका का मार्ग प्रशस्त करती है, वही खेल हमें जीवन जीना सिखाता है।

उन्होंने कहा कि स्वामी ने कहा है द लाइफ इज अ गेम प्ले इट। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने से आपसी सद्भाव एवं प्यार में बृद्धि होती है। उन्होंने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा श्रीसत्य साई बाबा ने सेवा का संदेश पूरे मानव समाज को दिया है। उन्होंने अपने जीवन में जो सेवा कार्य किए हुए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि श्री सत्य साई बाबा ने सेवा करना अपने कार्यों को करके दिखाया है। बाबा द्वारा स्थापित आज भी कितने शिक्षण संस्थान, एवं अस्पतालों के द्वारा हजारों परिवारों का सहयोग किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कानपुर दीपक दीक्षित ने कहा कि क्रिकेट स्वामी के पसंदीदा खेलों में से था। पूरी दुनिया के क्रिकेटर स्वामी का आशीर्वाद लेने पुट्टपर्थी आया करते थे। उन्होंने कहा कि स्वामी ने अपने फिजिकल फॉर्म में एक बार यूनिटी का वल्र्ड 11 और इंडिया 11 के मध्य पुट्टपर्थी में कराया था।

जिसका उद्देश्य युवाओं में एकता प्रेम और भाईचारे का संदेश देना था। ललितपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ललितपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम के सामने 20 ओवर में 242 रनों का लक्ष्य रखा। कानपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाकर ऑल टीम आउट हुई। इस प्रकार ललितपुर की टीम ने 74 रनों श्रीविजय प्राप्त की। ललितपुर की टीम की ओर से एकमात्र शतक वीर बल्लेबाज सरफराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह यादव, एमएलसी प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, श्रीसत्य साई सेवा समिति के क्षेत्रीय समन्वयक सुशील तिवारी, जिलाध्यक्ष कानपुर दीपक दीक्षित, शिक्षा समन्वयक कानपुर संजय श्रीवास्तव, आचार्यजी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, स्वामी अनुराग अमर, भारतलाल सेन, प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के संरक्षक अक्षय अलया, महामंत्री धु्रव साहू, सुरेश कुमार यादव, अस्थानाजी, संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, मुकुल शर्मा, अर्पित श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here