जैदपुर बाराबंकी। जमीनी विवाद के चलते आज सुबह दो भाइयों में मामूली कहासुनी हो गई, बात इतनी बढ़ गई कि सगे भाई ने अपने बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व पुलिस बल मौके पर पहुँच गई और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला सफदरगंज इलाके के झलिहा गांव का है। जहां पर दो भाई परशुराम और विशेषर का आपस में मकान और जमीन का बंटवारा हो चुका था। लेकिन सामने की जमीन को लेकर आए दिन दोनों लोगों के बीच विवाद होता रहता था। आज सुबह ईंट रखने को लेकर के दोनों पक्षों में विवाद हो हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परशुराम ने अपने बड़े भाई विशेषर पर फावड़ा से हमला कर दिया जिससे विशेषर की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में हत्या की घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर सफदरगंज पुलिस समेत अन्य स्थानों की पुलिस और फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों का आपस में बंटवारा हो चुका था मामूली कहा सुनी के बाद घटना घटित हुई है ।पूरे मामले की छानबीन की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और जल्द ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हत्या के बाद विशेषर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की फाडवे से हमलाकर हत्या कर दी
Also read