लोटन सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खीरीडीहा में दो नील गाय के आपसी लड़ाई में एक नील गाय की गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी लोगों ने बताया गढ्ढे मे काफी घास जमा था।जिसको वन विभाग व हल्का दरोगा अपने हम राही के साथ मौके पर पहुंचे और निकलवा कर मिट्टी के नीचे दबा दिया गया। घटना बृहस्पतिवार सुबह की बताई जा रही है। एक नीलगाय बहुत दिनों से अपने झुंड के साथ रहता था। लेकिन गुरुवार को बाहर से दूसरा नर नीलगाय आ धमका उसी दौरान पहले से रह रहे नीलगाय की निगाह दूसरे नीलगाय पर पड़ी और दोनों नरों में आपसी भिड़ंत हो गया ग्रामीणों ने बताया की भिड़ंत काफी देर तक चला।जिसमे एक नर नीलगाय लड़ने के दौरान गड्ढे में गिर गया गढ्ढे मे काफी घास बताया जा रहा है तत्काल न निकालने के कारण उसकी मौत हो गयी। सूचना पर स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जेसीबी द्वारा निकलवा कर गड्ढे खुदवा कर मिट्टी में दबा दिया गया। वहीं दूसरा नीलगाय अपने झुंड के साथ कहीं चला गया।इस दौरान उप निरीक्षक उमेश चन्द यादव ,सौरभ सिंह वन विभाग के अदालत प्रसाद सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read