डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा के अगुवाई में बृहस्पतिवार को बरगदवा में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सीय टीम ने 49 मरीज का इलाज करते हुए 32 मरीज को बलगम की डिब्बी का वितरण किया गया।
अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर 2024 से 17 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, अल्कोहलिक व्यक्ति, तंबाकू का उपयोग करने वाले व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, क्षय रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति, लंबे समय से बुखार, खांसी व डायबिटीज के मरीज तथा लंबे समय से गर्भवती न होने वाली महिलाओं आदि व्यक्तियों स्क्रीनिंग करते हुए एक्सरे व अन्य जांच करवाई जाएगी। डॉ.शैलेंद्र मणिओझा ने बताया कि खांसी के इलाज में देरी ठीक नही है, क्षय रोग बहुत ही संक्रामक एवं जानलेवा बीमारी है, जिसका समय रहते इलाज प्रारंभ करने से मरीज स्वस्थ किया जा सकता है तथा अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमण से बचाया जा सकता है।
Also read