इमरान ने नीट की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रौशन

0
124

अवधनामा संवाददाता

 

कुशीनगर। जनपद के डुमरभार गांव के निवासी बशीर अहमद के पुत्र इमरान अहमद ने नीट 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों सहित जिले का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय इमरान ने अपने माता-पिता, भाई-मित्र और गुरुजनों को दी है। उन्होंने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है।

खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले बशीर अहमद के पुत्र इमरान अपनी प्राथमिक शिक्षा की पढ़ाई गांव के स्कूल से किये। सैनिक इण्टरमीडिएट कालेज साखोपार से वह हाईस्कूल में 56 फीसदी व बुद्ध इण्टरमीडिएट कालेज कुशीनगर से इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 58 फीसदी अंक प्राप्त कर स्नातक की पढ़ाई करने के इलाहाबाद आ गए। केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से इमरान ने अंग्रेजी विषय से स्नातक मे 78 प्रतिशत व स्नातकोत्तर मे 70 फीसदी अंक प्राप्त कर लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे है। इसी दरम्यान वह यूजीसी नेट में बैठने का निर्णय लिया और प्रथम प्रयास मे ही वह 58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। इमरान की इस सफलता पर भाई- असलम अंसारी, डॉ पुष्कर यादव, डॉ मनोज यादव मोठ नवाज, मो० कसीम, पूर्व प्रधान ग्यासुद्दीन मास्टर रियाजुद्दीन, मेहदी हसन, चन्द्र प्रताप दूबे, आजित कुमार दूबे, सोनू त्रिपाठी, बब्बू सिंह सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here