अवधनामा संवाददाता’
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मंगलवार को समाजकार्य विभाग में स्थित क्यू क्लब में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिफ्सा के सहयोग से पंचम बैच का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बीबीए व बीसीए के 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय, अयोध्या के मनोचिकित्सक डॉ0 मुकेश कुमार पाठक ने स्वस्थ्य मस्तिष्क के लिए अच्छी नींद का होना आवश्यक है। इसके लिए अपनी दिनचर्या में सुधार लाना होगा। उन्होंने आज के युवा ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता रहे है। जिसके कारण उनमें निद्रा की कमी पाई जा रही है। इससे युवाओं को बचने की जरूरत है। कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक एवं सिफ्सा के नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जीवन को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए संतुलित आहार के साथ योग जरूरी है। सभी योग को अपने जीवन में शामिल करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विभाग के डॉ0 प्रभात सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन पल्लव पांडे ने किया। इस अवसर पर डॉ0 प्रज्ञा पांडे, सीमा तिवारी, स्वतंत्र त्रिपाठी, अंकुर वर्मा, राजेश कुमार, पियूष दीक्षित, सुरेंद्र शुक्ला, प्रज्ञा तिवारी, सुधांशु मिश्रा, अरुणा, शीतल मिश्रा, अंजली भारती सहित अन्य उपस्थित रहे।