भाजपा चोपन मंडल की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

0
82

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी चोपन मंडल की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचायें साथ ही चोपन नगर पंचायत के आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिए आप कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से अपील करेंगे और डबल इंजन की सरकार के साथ चोपन नगर का चहुमुखी विकास होगा । बैठक को मंडल प्रभारी अशोक मौर्या, नगर चुनाव प्रभारी धर्मराज सिंह पटेल, नगर समन्वयक डॉ सत्येंद्र आर्य ने भी संबोधित करते हुए वार्ड बूथ की समितियों को सक्रिय कर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर प्रभावशाली वोटरों के साथ जनसंवाद कर भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाकर विजय की रणनीति सभी वार्ड प्रभारी एवं संयोजक बनाएं । बैठक में प्रमुख रूप से जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, राजन जायसवाल, संजय जैन, प्रदीप अग्रवाल, दिव्य विकास सिंह , मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, संदीप पांडे ,बृजेश पांडे, धर्मेश जैन, राम कुमार सोनी ,सभासद नीरज जायसवाल, उषा देवी ,प्रदीप गिरी ,सुदामा गोड़, भगवान दास केसरी, इत्यादि सभी वार्डों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रहरि ने किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here