Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeLucknowलखनऊ वाले पेज पर लगा दिए जरूरी खबर है लगा दिए

लखनऊ वाले पेज पर लगा दिए जरूरी खबर है लगा दिए

अवधनामा संवाददाता

शैलेंद्र द्विवेदी क़ो यूपी में सोलर के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जाने के लिए आईआईटी बॉम्बे ने अप्रीशीएशन अवार्ड सर्टिफ़िकेट देकर किया सम्मानित

लखनऊ/ब्यूरो शैलेंद्र द्विवेदी को वर्ष 2017 से 2020 आईआईटी बॉम्बे की तरफ़ से उत्तर प्रदेश में राज्य परियोजना प्रबन्धक पद पर नियुक्त
गये थे इस 3 वर्ष के अंतराल में शैलेंद्र द्विवेदी ने भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सोलर लैम्प योजना के अंतर्गत आईआईटी बॉम्बे व ईईएसएल व यूपीएसआरएलएम विभाग के सहयोग से यूपी के 30 जनपदो के 75 ब्लॉको के तहत 5000 समूह की महिलाओं को सोलर लैम्प मैन्युफ़ैक्चरिंग व सोलर लैम्प डिस्ट्रिब्यूशन ,सोलर लैम्प रिपेयरिंग कार्य से रोज़गार दिलाया व साथ -साथ 28 लाख स्कूल जाने वाले ग्रामीण बच्चों को सस्ती दर पढ़ाई के लिए स्टडी सोलर लैम्प उपलब्ध कराया । आईआईटी बॉम्बे के अधिकारियों द्वारा इन सभी कार्यों का मूल्याँकन के उपरांत शैलेंद्र द्विवेदी को 2018 से 2020 के अंतराल में विभिन्न अवार्ड दिए गये ।
जैसे – ग्रांड रीजनल अवार्ड वर्ष 2018
सोलर चूल्हा चैलेंज अवार्ड वर्ष 2018 (प्रथम स्थान) ,
टॉप एनवायरनमेंटल प्रोजेक्ट ऑफ़ इंडिया वर्ष 2018 , गिनीज़ वर्ल्ड ओफ़ रिकार्ड्स वर्ष 2018 ,इंडिया बुक्स ओफ़ रिकार्ड्स वर्ष 2018 , ग्लोबल ग्रांड अवार्ड, 2019 ,सीएसआईआर एस & टी इनोवेशन फ़ॉर रूरल डेवलपमेंट अवार्ड वर्ष 2019 आदि
अवार्ड अप्रीशीएशन सर्टिफ़िकेट को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की अपर सचिव आईएएस श्रीमती लीना जौहरी जी के कमलों से शैलेंद्र द्विवेदी को देकर
सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular