अवधनामा संवाददाता
विकास भवन में हुआ कलश यात्रा का आयोजन
बांदा। मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डों, न्यााय पंचायतों तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों से एक घडे में एक मुट््ठी मिट्टी एवं एक चुटकी चावल घरों से एकत्र कर कलश यात्रा विकास भवन में जिला स्तर पर सम्पन्न हुई। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेक महापुरूषों, वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अनेकों संघर्ष के बाद आजादी दिलाई है। इस आजादी को हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना के साथ मिलकर देश सेवा के प्रति कार्य करना है। देश केे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के हितों के अनेकों कल्याणकारी योजनायें संचालित कर उन्हें आवास, शौचालय, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, किसान समृद्धि योजना एवं निःशुल्क राशन वितरण आदि केे अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर पंच प्रण की शपथ भी दिलाई, जिसमें उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी को निभाते हुए गुलामी की मानसिकता से मुक्ति केे लिए हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, देश की एकजुटता एवं एकता के लिए सदैव तैयार रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने एवं देश के गौैरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश के अन्तर्गत वीर शहीदों को याद करते हुए हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना से कार्य करना है। उन्होंने मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए उनके सम्मान व सुरक्षा के प्रति सजग रहना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितों में अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर उन्हें आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि अमृत कलश यात्रा मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डों, न्यााय पंचायतों तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों से एक घडे में एक मुट््ठी मिट्टी एवं एक चुटकी चावल घरों से एकत्र कर कलश को लखनऊ भेजा जायेगा। इस कलश यात्रा में विभिन्न विकास खण्डों से महिलाओें द्वारा बडी संख्या में आंगबाडी कार्यकत्री, एनआरएलएम समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग करते हुए मिशन शक्ति से सम्बन्धित शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्लोगन, तिरंगा झण्डा सहित उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में श्री दयाराम रैकवार द्वारा मेरी माटी-मेरा देश से सम्बन्धित देश भक्ति गीत/संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू गुप्ता, मा0 महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सम्बन्धित समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा बडी संख्या में लोंगो ने प्रतिभाग किया।