अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर -अयोध्या। औषधीय पौधों के शोध एवं प्रसार के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या एवं केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान लखनऊ के मध्य व्यापक समझौता हुआ है इस समझौते के तहत केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ,शोध छात्र जेआरएफ, एवं एस आर यस जहां शोध के लिए एक दूसरे की प्रयोगशाला साझा कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शोध की गई पौध प्रजातिओ एवं बीजों को पूरे देश में प्रसारित करने का कार्य आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का प्रसार विभाग करेगा। 27 जून 2022 को हुए समझौते में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की तरफ से डॉ ओ पी राव अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय तथा डॉ संजय पाठक अध्यक्ष फल विज्ञान ने हस्ताक्षर किए वही केंद्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौध संस्थान लखनऊ की तरफ से संस्थान के निदेशक डॉक्टर पीके त्रिवेदी एचआरडी सेल के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमा वासुदेव प्रमुख व्यापार विकास समूह डॉक्टर आरके श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए। सीमैप की निदेशक डॉ डीके त्रिवेदी ने यह आश्वासन दिया है कि उनका संस्थान कृषि विश्वविद्यालय को औषधि एवं सौगंध पौधों की उन्नतशील नर्सरी भी उत्पादन के लिए उपलब्ध कराएगा ।
Also read