Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhतालाबों, पोखरों व ग्राम सभा की जमीन से तत्काल अवैध अतिक्रमण को...

तालाबों, पोखरों व ग्राम सभा की जमीन से तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाये-जिलाधिकारी

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को तत्काल विवादित भूमि के प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों, पोखरों एवं ग्राम सभा की जमीन से तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद, असहाय एवं गरीबों को अतिक्रमण हटाने पर परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार अपने-अपने कोर्ट के पुराने केसों की सूची तैयार कर प्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले 3 माह के अंदर अभियान चलाकर सभी पुराने केसों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को दिए। उन्होंने कहा कि 122बी एवं 229बी के मुकदमों को प्रत्येक दशा में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शीर्ष प्राथमिकता के साथ गांव में जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत देय, बैंक आरसी, स्टाम्प देय आरसी, वाणिज्य कर आरसी एवं राइस मिल के आरसी की वसूली निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो आरसी वसूली योग्य नहीं है, उसको तत्काल वापस करें, पेंडिंग में न रखें। उन्होंने कहा कि आडिट आपत्तियों, पेंशन प्रकरण एवं कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाहियों का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गंभीर प्रकरण को छोड़कर सभी विभागीय कार्यवाही 3 माह के अंदर समाप्त करना सुनिश्चित करें।
यूरिया वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यूरिया का वितरण पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से मानक के अनुरूप किसानों को किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग लाइन में न लगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक खाद न खरीदे। उन्होंने कहा कि लगातार समितियों की निगरानी सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी कीमत पर कालाबाजारी न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी यूरिया समितियों/दुकानों की रेन्डमली चेकिंग कर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय सेंटरों पर ट्रालियों की लंबी लाइन न लगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए तौल के लिए 2/3 कांटे और बढ़ा दिए जायें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीषण ठंड को देखते हुए अलाव एवं रैन बसेरों का लगातार निरीक्षण करते रहें। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। उन्होंने कहा कि अलाव किसी भी व्यक्तिगत स्थान पर न जले। उन्होंने कहा कि निराश्रित एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन प्रत्येक दशा में दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं का निरीक्षण पर चारा, भूसा, पानी के साथ अलाव के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कृषक दुर्घटना बीमा की फाइलों का निस्तारण समय सुनिश्चित कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular